• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एसवाईएल विवाद: पंजाब के रुख से हरियाणा नाराज

SYL controversy: Haryana angry over Punjab stand - Chandigarh News in Hindi

निशा शर्मा
चंडीगढ़।
सतलुज-यमुना जोड़ (एसवाईएल) नहर के मुद्दे पर पंजाब के रुख को लेकर हरियाणा नाराज है। सुप्रीम कोर्ट पहले ही इस मामले में हरियाणा के हक में फैसला सुना चुका है, लेकिन इस फैसले को सिरे चढ़ाने में पंजाब की ओर से किसी तरह का कोई सहयोग नहीं मिल रहा है।
पंजाब के असहयोगात्मक रूख से आहत के हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है, 'हमारी विनम्रता को पंजाब हल्के में न ले।' हरियाणा ने पंजाब के नकारात्मक रुख के बारे में सुप्रीम कोर्ट को अवगत करा दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने हरियाणा के हक में फैसला सुनाते हुए कहा था कि नहर निर्माण के बाद उसे उसके हिस्से का पानी दे दिया जाना चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा था कि अगर नहर नहीं बनती तो केंद्र सरकार को इसमें हस्तक्षेप करना पड़ेगा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोनों राज्यों को आपस में मिल बैठ कर इस मुद्दे पर चर्चा के लिए कह चुके हैैं, लेकिन लगता है कि पंजाब का रुख किसी सूरत में बदलने वाला नहीं है। लिहाजा, हरियाणा अब पंजाब के साथ आर-पार की लड़ाई लडऩे को तैयार हो गया है। इस कड़ी में खट्टर ने अपने अधिकारियों के साथ एसवाईएल के मुद्दे पर गहन मंत्रणा कर अगली रणनीति तैयार कर ली है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में तीन जनवरी को अंतिम फैसला सुना सकता है।
मनोहर लाल का कहना है कि जब सुप्रीम कोर्ट हरियाणा के हक में निर्णय दे चुका है तो फिर पंजाब की तरफ से कोई न कोई बहाना बना कर इस नहर का निर्माण टालने की कोशिशें क्यों की जा रही हैं? यहां यह बता दें कि हरियाणा और पंजाब के बीच जोड़ नहर के निर्माण और पानी के बंटवारे के मुद्दे को लेकर पिछले 53 साल से विवाद जारी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-SYL controversy: Haryana angry over Punjab stand
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana, syl controversy, haryana government, punjab government, chief minister manohar lal, sutlej-yamuna joints, haryana news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved