• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दिक्कत वाले क्षेत्रों में टैकरों से करें पेयजल सप्लाईः डा. बनवारी लाल

Supply drinking water through tankers in troubled areas: Dr. Banwari Lal - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। जनस्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने कहा कि अधिकारी गर्मी को ध्यान में रखते हुए राज्य के नागरिकों को बेहतर पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करें। यदि किसी क्षेत्र में पेयजल सप्लाई में कोई दिक्कत आती है तो उस क्षेत्र में टैकरों से पेयजल की पूर्ति जाए। जनस्वास्थ्य मंत्री बुधवार को यहां विभागीय अधिकारियों के साथ पेयजल आपूर्ति को लेकर बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। जनस्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में चल रही पेयजल योजनाओं की भी विस्तार से समीक्षा की। उन्हें निर्धारित समय में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वच्छ पेयजल सुलभ करवाना विभाग का दायित्व एवं जिम्मेदारी है। इसलिए विभाग के अधिकारी जिम्मेवारी से कार्य करें और किसी भी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की समस्या नहीं आने दें।
डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि सभी लोगों को निर्बाध रूप से पेयजल सप्लाई मिले। इसके लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने जिला एवं राज्य स्तरीय निगरानी कमेटी के समक्ष क्षेत्रवार आई पेयजल समस्या और कमेटी द्वारा उसके समाधान के लिए उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
जनस्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नांगल चौधरी में पेयजल समस्या का समाधान करने के लिए टैकरों से पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करें। इसके अलावा इस क्षेत्र में बनाए जा रहे जलघरों के निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। बैठक में अधिकारियों ने अवगत करवाया कि राज्य के कई गांवों में टयूबवैल लगाने का कार्य किया जा रहा हैं।
अधिकारी जलस्त्रोतों का खुद करें निरीक्षणः
जनस्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी जिलों में चल रही पेयजल योजनाओं व जल स्त्रोत का नियमित रूप से निरीक्षण करें। विशेषकर उन क्षेत्रों को ज्यादा प्राथमिकता दें जहां पर पानी की किल्लत आ रही है।
दक्षिणी हरियाणा में निरंतर पेयजल सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए जल घरों की सफाई करवाना भी सुनिश्चित करें। ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए ग्राम पंचायतों का सहयोग लें। बैठक में इंजीनियरिंग इन चीफ असीम खन्ना सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Supply drinking water through tankers in troubled areas: Dr. Banwari Lal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, public health and cooperative minister, dr banwari lal, drinking water supply, heat, problem, area, tankers, haryana, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved