• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हड़ताली रोडवेज कर्मचारियों से काम पर लौटने की अपील

Striking roadways urged the return to work of employees, said are not privatized - Chandigarh News in Hindi

चण्डीगढ़। हरियाणा राज्य परिवहन विभाग ने रोड़वेज के सभी कर्मचारियों से तुरंत काम पर लौटने की अपील है।अपील में सभी हड़ताली कर्मचारियों से अनुरोध किया है कि त्यौहार के इस सीजन में हड़ताल के चलते आम जनता को हरियाणा रोड़वेज परिवहन की सुलभ एवं विश्वसनीय परिवहन सेवा न मिलने से जो कठिनाई आ रही है उसके मध्यनजर शीघ्र ही अपने काम पर लौट आएं। किलोमीटर स्कीम के बारे में भी कुछ कर्मचारियों को भ्रांतियां हैं। यह स्कीम कोई निजीकरण नहीं है बल्कि रोड़वेज के बेड़े में अतिरिक्त बसें किराये पर लेकर शामिल करने की स्कीम है। इस स्कीम के लागू हाने से परिवहन विभाग के किसी भी कर्मचारी पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस योजना के संचालन में परिचालक हरियाणा रोड़वेज का कर्मचारी होगा। जिसके द्वारा यात्रियों को टिकटें जारी की जायेगी व प्राप्त राजस्व सरकारी खजाने में ही जायेगा।इस योजना में संचालित बसें हरियाणा रोड़वेज के परमिट पर ही चलेंगी तथा मार्ग, समय सारणी भी परिवहन विभाग ही तय करेगा। इस योजना के संचालन से मार्ग पर बसों का आवागमन बढ़ेगा जो यात्रियों व सरकार के हित में होगा। इस योजना के संचालन में चालक बस मालिक का होगा जिसके वेतन, बस की मरम्मत, बीमा, जीएसटी टैक्स, रख-रखाव, एमएसीटी के केस व वाहन ट्रांसपोर्टर द्वारा ही किया जायेगा। इस योजना के संचालन में बस के डीजल की खपत का खर्चा बस मालिक द्वारा वहन किया जायेगा।इस योजना के तहत परिवहन विभाग का औसत खर्चा 31-37 रुपये प्रति किलोमीटर होगा, जबकि हरियाणा रोड़वेज की बस का खर्च 45-49 रुपये प्रति किलोमीटर है। इन बसों का डिजाईन व कलर स्कीम हरियाणा रोड़वेज की बसों की तरह ही होगा। इस योजना के तहत संचालित बसें, रोड़वेज बसों की तरह ही 40 विभिन्न श्रेणियों को रियायती व मुफ्त दरों पर यात्रा की सुविधा प्रदान करेंगी। किराया हरियाणा रोड़वेज की दरों से ही लिया जायेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Striking roadways urged the return to work of employees, said are not privatized
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana, chandigarh, return to work of employees, privatized, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved