चंडीगढ़। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने कहा कि व्यापारी का राज्य स्तरीय व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन 11 अगस्त 2024 को पानीपत के आर्य कॉलेज में होगा। जिस सम्मेलन में प्रदेश भर से हर ट्रेड के व्यापारी प्रतिनिधि, व्यापार मंडल के जिला, शहरी व ब्लॉक प्रधान भारी संख्या में भाग लेंगे। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा होंगे व कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदय भान व रोहतक सांसद चौधरी दीपेंद्र सिंह हुड्डा करेंगे। बजरंग गर्ग ने कहा कि पिछले 10 सालों में हरियाणा के साथ-साथ पूरे देश में व्यापार व उद्योग इतना प्रभावित हुआ है कि छोटे व्यापारियों को अपना व्यापार व उद्योग बंद करना पड़ रहा है। जिसका मुख्य कारण सरकार द्वारा औद्योगिक क्षेत्र को पूरे समय बिजली ना देना, सरकार की व्यापारियों व उद्योग के हित में नीतियां ना होना, जमीनी स्तर पर लघु उद्योगों को योजनाओं का लाभ ना मिलाना व्यापारियों के साथ दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे ऑनलाइन फ्रॉड, छोटे व्यापारियों पर ई-कॉमर्स की मार आदि के कारण लघु उद्योग क्षेत्र हरियाणा से पलायन करता जा रहा है, जिसके कारण बेरोजगारी व अपराध बढ़ रहा है और सरकार की गलत नीतियों से हरियाणा में हजारों छोटे व माध्यम उद्योग बंद हो चुके हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मणिपुर में बिगड़े हालात के बाद प्रशासन सख्त, पांच दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद
यूपी शिक्षक भर्ती प्रकरण : अभ्यर्थियों को न्याय प्रदान करना नहीं चाहती भाजपा : प्रियंका
राहुल गांधी और उनका परिवार सिख समाज से नफरत करता है : मनजिंदर सिंह सिरसा
Daily Horoscope