• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राज्यस्तरीय नम्बरदार सम्मेलन 14 अक्टूबर को, कहां पर, यहां पढ़ें

State level conference - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़ । हरियाणा में राज्यस्तरीय नम्बरदार सम्मलेन का भव्यता से आयोजन 14 अक्तूबर को हिसार में किया जाएगा, जिसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे।
एक सरकारी प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष कंवर पाल इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे, जबकि राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु और हिसार से विधायक कमल गुप्ता इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। सम्मेलन में प्रदेशभर के करीब 20 हजार नम्बरदार भाग लेंगे।


उन्होंने बताया कि सभी जिलों के जिला राजस्व अधिकारी अपने-अपने जिले में इस सम्मेलन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। सभी तहसीलदारों ने अपने-अपने क्षेत्र के नंबरदारों को निमंत्रण पत्र भेजकर सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया है। इस कार्यक्रम के लिए पटवारियों ने अपने-अपने क्षेत्र के सभी नंबरदारों से सम्पर्क करके सम्मेलन में भाग लेने बारे व्यक्तिगत रूप से भी निमंत्रण देने के साथ-साथ सम्मेलन में भाग लेने की सहमति या असहमति प्राप्त की हैं। सभी नंबरदारों को सम्मेलन में लाने व ले जाने की व्यवस्था सरकारी स्तर पर की गई है।


उन्होंने बताया हिसार के महाबीर स्टेडियम में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय नम्बरदार सम्मेलन में भाग लेने वाले नम्बरदारों की सुविधा के लिए तथा अधिकारियों से इस सम्मेलन बारे तालमेल बनाने के लिए हिसार में एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कार्यक्रम के लिए सभी नोडल अधिकारियों से तालमेल के लिए अलग से 22 कोर्डिनेटर भी लगाए गये हैं जिनका कार्य सभी जिला से आने वाले नम्बरदारों की संख्या व अन्य सुविधाओं की जानकारी का आदान-प्रदान करना है।
इस अवसर पर समारोह स्थल पर ही सूचना जनसम्पर्क एव भाषा विभाग की तरफ से एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजानाओं की जानकारी होगी।
उन्होंने बताया की इस सम्मलेन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा प्रदेश के नम्बरदारों के लिए किये गये कार्यों की जानकारी देने के साथ ही उनके लिए कई अहम घोषणाएं भी की जायेंगी। उन्होंने बताया की इस सम्मेलन को लेकर प्रदेश के नम्बरदारों में भारी उत्साह है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-State level conference
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana chief minister manohar lal, haryana news, haryana cm, haryana hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved