• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

एक्शन मोड में पुलिसः हरियाणा में साइबर ठगों के 20,545 मोबाइल नंबर करवाए ब्लॉक

Police in action mode: Blocked 20,545 mobile numbers of cyber thugs in Haryana - Chandigarh News in Hindi

स्टेट क्राइम ब्रांच ने संदिग्ध 34 हजार मोबाइल नंबर किए चिन्हित, देश में पहले स्थान पर चंडीगढ़। साइबर ठगी को लेकर हरियाणा पुलिस एक्शन मोड में है। फर्जी एवं जाली दस्तावेजों से जारी 20,545 मोबाइल नंबर को ब्लाॅक करवाया है। साथ ही हरियाणा का जामताड़ा घोषित हो चुके मेवात एरिया के 40 गाँवों और प्रदेश में संचालित साइबर धोखाधड़ी में लिप्त करीब 34000 से अधिक मोबाइल नंबरों को चिन्हित किया है। साइबर ठगी में लिप्त 14 हजार अन्य मोबाइल नंबरों को भी दूरसंचार विभाग से जल्द ही ब्लॉक करवा दिया जाएगा। साइबर नोडल संस्था, स्टेट क्राइम ब्रांच वर्तमान में साइबर अपराध में लिप्त सभी मोबाइल नंबरों पर नजर रख रही है। प्रति दिन जिलों से इसकी रिपोर्ट ली जा रही है। इसीलिए साइबर ठगी में उपयोग किए गए मोबाइल नंबर ब्लॉक करने में हरियाणा प्रथम है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान में ऐसे क्षेत्रों और गाँवों पर फोकस है जहाँ से साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। हाल ही में केंद्र सरकार ने 9 राज्यों में 32 साइबर क्राइम के हॉटस्पॉट बताए थे। इनमें मेवात, भिवानी, नूंह, पलवल, मनोटा, हसनपुर, हथन गांव शामिल थे। कुछ दिन पहले ही हरियाणा पुलिस के 5000 पुलिसकर्मियों ने मेवात के 14 गाँवों में रेड की थी।
प्रवक्ता ने बताया कि रिपोर्ट के अनुसार वर्तमान में साइबर अपराध में लिप्त मोबाइल नंबर सबसे अधिक आंध्र प्रदेश से जारी किए गए हैं। उनका संचालन प्रदेश में साइबर अपराध करने के लिए हो रहा है। इस वक्त कुल फेक आईडी पर खरीदे गए चिन्हित मोबाइल नंबरों में 12822 नंबर आंध्र प्रदेश से, 4365 पश्चिम बंगाल से, 4338 दिल्ली से, 2322 असम से, 2261 नॉर्थ ईस्ट राज्यों से और 2490 हरियाणा से जारी किए गए हैं। सभी नंबर वर्तमान में हरियाणा के अलग-अलग क्षेत्रों से चल रहे हैं। इन्हें ब्लॉक करने के लिए दूरसंचार विभाग को लिखा जा चुका है।
साइबर को-आर्डिनेशन सेंटर स्थापित: स्टेट क्राइम ब्रांच चीफ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह ने बताया कि साइबर हेल्पलाइन टीम में 40 पुलिसकर्मी 24 घंटे काम कर रहे हैं। आने वाली साइबर ठगी की शिकायतों को दर्ज कर, संदिग्ध मोबाइल नंबरों को ब्लॉक करने के लिए तुरंत पोर्टल पर अपडेट कर दिया जाता है।
फर्जी और अवैध दस्तावेजों पर खरीदे गए इन सिम को रोकने से साइबर ठगों के मंसूबों को विफल किया जा रहा है। साइबर ठगी रोकने के लिए हरियाणा स्टेट साइबर को-आर्डिनेशन सेंटर खोला है। इसके अलावा प्रदेश में कार्यरत साइबर हेल्पलाइन 1930 के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी भी इस सेंटर को दी गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Police in action mode: Blocked 20,545 mobile numbers of cyber thugs in Haryana
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, haryana police, cyber fraud, mobile numbers, fake documents, blocked, mewat area, jamtara, haryana, identified, telecom department, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved