• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

विस का मानसून सत्र शुरू: अटलजी समेत दिवंगत आत्माओं को श्रद्धाजंलि

Starting monsoon session,  Vajpayee, including paying tribute to the departed souls - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र आज शुरू हुआ जिसमें सबसे पहले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी और अन्य दिवंगत आत्माओं को श्रंद्धाजलि अर्पित की गई। मुख्यमंत्री मनोहर लाल, जो सदन के नेता भी हैं, ने पिछले सत्र के अंत से लेकर चालू सत्र के आरंभ तक की अवधि के दौरान मृत्यु को प्राप्त हुए देश के राजनेताओं, हरियाणा विधानसभा के पूर्व सदस्यों, स्वतंत्रता सेनानियों, हरियाणा के शहीदों तथा हरियाणा विधानसभा सदस्यों के निकट संबंधियों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अपिज़्त की। सदन ने केरल में आई भारी बाढ़ में मारे गये निदोर्षं लोगों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक प्रस्ताव पढ़े, बाद में सदन के सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की

अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री ने भारी मन से भावुक होकर उनकी कविता मनुष्य क्या है कि पक्तियां भी पढ़ी पेड़ पर ऊपर चढ़ा आदमी ऊंचा लगता है, जड़ में पड़ा आदमी नीचा लगता है, आदमी न ऊंचा होता न बड़ा होता आदमी तो आदमी होता है।

विपक्ष के नेता अभय चौटाला, कांग्रेस विधायक दल की नेता किरण चौधरी, संसदीय कार्य मंत्री राम बिलास शर्मा तथा पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने भी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और अपनी पार्टियों की ओर से शोक प्रस्ताव पढ़े। हरियाणा विधान सभा अध्यक्ष कंवर पाल गुज्जर ने भी शोक प्रस्ताव पढ़े और विधानसभा सदन में दी गई श्रद्धांजलि व शोक प्रस्तावों को शोक सतप्त परिवारों के पास पहुंचाने का आश्वासन दिया।
सदन ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी, छतीसगढ़ के पूवज़् राज्यपाल, पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री बलराम दास टंडन, लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी, तंमिलनाडु के मुख्यमंत्री डॉ०एम करुणानिधि, लोकसभा के पूर्व सदस्य राम चन्द्र बैंदा, राज्यसभा के पूर्व सदस्य एवं वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर, हरियाणा के पूर्व मंत्री श्याम चन्द, हरियाणा विधान सभा के भूतपूर्व सदस्यों श्री जय सिंह राणा, डॉ हरि चन्द मिढा व गौरी शंकर को भी श्रंद्धाजलि दी।
सदन ने जैन मुनि तरुण सागर व हिन्दी के प्रख्यात कवि पदमश्री गोपाल दास नीरज के निधन पर भी शोक व्यक्त किया। सदन ने स्वतंत्रता सेनानी नसीब सिंह छौक्कर तथा मातृभूमि की एकता और अखण्डता की रक्षा के लिए अदम्य साहस और वीरता का परिचय देते हुए अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान देने वाले हरियाणा के 24 सिपाहियों को भी श्रंद्धाजलि अर्पित की इनमें सहायक कमांडेट पैनी चौधरी, करनाल, सहायक उप उपनिरीक्षक रोहतास, गांव बुढ़ा खेड़ा जिला जीन्द, हवलदार लीला राम, गांव मालड़ा सराय, जिला महेन्द्रगढ़, हवलदार राजेश कुमार गांव मदनहेड़ी, जिला हिसार, हवलदार सुरेंद्र सिंह, गांव खेड़ी बूरा जिला चरखीदादरी, हवलदार चंद्रपाल सैनी, जुलाना जिला जींद, हवलदार महाबीर सिंह, गांव सागवान जिला भिवानी, राइफलमैन सचिन कुमार गांव कोसली जिला रेवाड़ी, नायक रजनीश गांव सेहलंग, जिला महेन्द्रगढ़, लांस नायक विक्रमजीत सिंह, गांव तेपला, जिला अम्बाला, लांस नायक सुनील कुमार, गांव गहलब जिला पलवल, लांस नायक बलजीत गांव रीबड़, जिला पलवल, सिपाही कुलदीप, गांव बिरधाना, जिला झज्जर, सिपाही कमल देशवाल, गांव जसौर खेड़ी, जिला झज्जर, सिपाही रोहताश सिंह गांव, छिथरोली, जिला महेन्द्रगढ़, सिपाही विकास यादव,गांव कोरियावास, जिला महेन्द्रगढ़, सिपाही बिजेन्द्र सिंह गांव कंवारी जिला हिसार, सिपाही सचिन, गांव सिलाना जिला झज्जर, सिपाही धमज़्बीर सिंह, गांव मेहरड़ा जिला जीन्द, सिपाही दीपक सौरोत, गांव अन्धुआ पट्टी जिला पलवल, सिपाही राजेेश कुमार, गांव भागल, जिला कैथल, सिपाही नितेश कुमार, गांव पाथेड़ा, जिला महेन्द्रगढ़, सिपाही लोकेश यादव, गांव नांगल हरनाथ जिला महेन्द्रगढ़, सिपाही देेवेन्द्र सिंह, गांव खोड़ जिला महेन्द्रगढ़ शामिल हैं।
सदन में हरियाणा विधानसभा के सदस्यों के जिन निकट सम्बन्धियों को श्रंद्धाजलि दी गई उनमें विधान सभा उपाध्यक्ष संतोष यादव की चाची महादेवी, विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास के बेटे दुष्यंत यादव, विधायक डॉ.पवन सैनी की पत्नी, डॉ. हरपाल कौर, विधायक अनूप धानक के पिता रामकुमार, विधायक ओमप्रकाश की चाची शांति देवी, पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा की बहन, कैलाश देवी तथा साली कुमारी शांति देवी, पूर्व मंत्री कृष्णा गहलावत के भाई, जितेन्द्र सिंह कादियान, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव विनोद भयाणा के पिता महेश चंद्र भयाणा, पूर्व विधायक राकेश काम्बोज के पुत्र अक्षत काम्बोज, पूर्व विधायक नफे सिंह राठी के पिता उमराव सिंह राठी, पूर्व विधायक योगेश शर्मा की माता कौशल्या देवी, पूर्व विधायक जसबीर मलौर की माता सुरजीत कौर तथा पूर्व विधायक ठाकुर बहादुर सिंह के भाई सुमेर सिंह यादव, विधायक वेद नारंग की माता संतोष नारंग शामिल हैं। सदन में हरियाणा पुलिस के उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार के निधन पर भी शोक व्यक्त किया गया।
पूरा सदन आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को श्रंद्धाजलि देने पर समर्पित रहा तथा सदन के नेता श्री मनोहर लाल सहित अन्य विपक्षी दलों के नेताओं ने भी अटल जी के साथ बिताए पलों का अनुभव सांझा किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Starting monsoon session, Vajpayee, including paying tribute to the departed souls
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana, chandigarh, haryana assembly, vajpayee, including tribute, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved