• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कुप्रबंधन और बुनियादी ढांचे की कमी के कारण हुई नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ : राघव चड्ढा

Stampede at New Delhi Railway Station due to mismanagement and lack of infrastructure: Raghav Chadha - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ पर आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने दुख जताया है। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना बहुत दुखद है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वे मृतकों को अपने चरणों में स्थान दें, उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति दें। जो लोग घायल हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
सांसद राघव चड्ढा ने कहा, "मैंने बीती 11 फरवरी को राज्यसभा को संबोधित करते हुए रेलवे से संबंधित कई मुद्दे उठाए थे। मुझे लगता है कि मैं अपने द्वारा उठाए गए मुद्दों पर रेल मंत्री का ध्यान आकर्षित नहीं कर पाया। कुप्रबंधन और बुनियादी ढांचे की कमी के कारण यह घटना हुई जो दुर्भाग्यपूर्ण है।"



उन्होंने कहा, "प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले निर्दोष लोग रेलवे के कुप्रबंधन का शिकार हो गए हैं। उन्होंने व्यवस्था को ऐसा बना दिया है कि लोग खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं। मैं साफ तौर पर कहना चाहता हूं कि ऐसा कोई दिन नहीं है, जब रेलवे में किसी घटना की खबर न मिली हो। मैं रेलवे की जवाबदेही और जिम्मेदारी तय करने की मांग करता हूं। भारतीय रेलवे को सख्त कदम उठाने चाहिए, ताकि ऐसी घटना न हो।"



बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 13 और 14 पर शनिवार देर रात उस समय भगदड़ मच गई जब कथित तौर पर यात्रियों के बीच प्रयागराज जा रही दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई। इस हादसे में 18 लोगों की मौत की पुष्टि हुई, हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है। हादसे के बाद रेलवे ने विशेष ट्रेनों की व्यवस्था कर प्लेटफॉर्म पर भीड़ का दबाव कम किया। रेलवे ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।



इसके अलावा, रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, वहीं गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों को एक लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Stampede at New Delhi Railway Station due to mismanagement and lack of infrastructure: Raghav Chadha
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, new delhi, railway station, stampede, aam aadmi party, mp raghav chadha\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved