चंडीगढ़। हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने लंबित कार्यों और खेल से जुड़ी सुविधाओं को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई। पंचकूला में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की शिकायत पर खेल मंत्री ने राजीव गांधी खेल स्टेडियम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खेल सुविधाओं में लापरवाही और खिलाड़ियों को हो रही अनियमितताओं पर नाराजगी जताते हुए खेल मंत्री ने खेल अधिकारियों को चेतावनी दी है कि भविष्य में कभी भी निरीक्षण किया जा सकता है, इसलिए अब किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
औचक निरीक्षण से अधिकारियों में मचा हड़कंप
खेल स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान खेल मंत्री गौरव गौतम ने सुविधाओं की गुणवत्ता, खेल उपकरणों की उपलब्धता और खिलाड़ियों के लिए मूलभूत जरूरतों का बारीकी से जायजा लिया। हालांकि, मंत्री के इस औचक निरीक्षण से अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
पूर्व स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई
आपको बता दें कि राज्य मंत्री गौतम का यह निरीक्षण पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की शिकायत के बाद हुआ। गुप्ता ने शिकायत की थी कि खेल स्टेडियम में सुविधाओं का अभाव है और खिलाड़ी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। इस शिकायत के बाद मंत्री ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खुद इसका निरीक्षण करने का निर्णय लिया। गौतम ने कहा, खेल सुविधाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है। खेल अधिकारियों को दी सख्त चेतावनी गौरव गौतम ने खेल विभाग के अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि लापरवाही बरतने वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा, निरीक्षण दोबारा कभी भी हो सकता है। सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। खिलाड़ियों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश
खेल मंत्री गौतम ने अधिकारियों को स्टेडियम में अधूरे कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को उच्च गुणवत्ता वाली सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी ताकि वे बिना किसी बाधा के अपने खेल पर ध्यान केंद्रित कर सकें।
खेलों के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता
खेल मंत्री ने कहा कि हरियाणा में खेलों को बढ़ावा देना और खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधाएं मुहैया कराना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य और देश का नाम रोशन करें। इसके लिए उन्हें बेहतरीन सुविधाएं मिलनी चाहिए।"
कन्नौज बस हादसे पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया दुख, आर्थिक सहायता का भी ऐलान
संविधान की प्रति दिखाकर ढोंग करने वाले बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन क्यों : सीएम योगी
महाराष्ट्र में असली सियासी खेला तो अब शुरू हुआ है?
Daily Horoscope