• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में जीएमडीए की छठीं बैठक संपन्न

Sixth meeting of GMDA concluded under the chairmanship of Chief Minister Manohar Lal - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। गुरूग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की छठीं बैठक देर सायं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में गुरूग्राम मैट्रोपॉलिटन कारपोरेशन बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) की सिटी बस सेवा आदि परियोजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा पिछली बैठक में गुरूग्राम मैट्रोपॉलिटन कारपोरेशन बस लिमिटेड (जीएमसीबीएल) द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ विचार-विमर्श कर रूट निर्धारित करने संबंधी विषयों की समीक्षा की गई। इस समीक्षा के दौरान जीएमसीबीएल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनल गोयल ने मुख्यमंत्री को बताया कि आमजन की सुविधा को देखते हुए जनप्रतिनिधियों व आरडब्ल्यूए सदस्यों के साथ बैठकर कुछ बसों के रूटों में बदलाव किया गया है। उन्होंने बताया कि भौंडसी तक चलने वाली सिटी बस सेवा को अब लोगों की मांग के अनुसार सोहना तक बढ़ाया गया है। उन्होंने बताया कि जीएमसीबीएल द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जाने वाली बसों के रूटों में भी बदलाव किए गए हैं।

इसके अलावा, जीएमसीबीएल द्वारा दिल्ली व फरीदाबाद तक भी सिटी बस सेवा शुरू की गई है जिनका रिस्पांस काफी अच्छा मिल रहा है। एक अनुमान के अनुसार वर्ष-2018 में शुरू की गई सिटी बस सेवा में अब तक 2 करोड़ यात्री सफर कर चुके हैं।

उन्होंने बताया कि जुलाई माह के अंत तक जीएमसीबीएल के बेड़े में 47 नई बसे शामिल होने जा रही है। जिला में 153 सिटी बसों को 19 अलग-अलग रूटों पर चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सिटी बस सेवा में सुधार को लेकर आमजन के भी सुझाव आमंत्रित किए गए हैं ताकि लोगों की अपेक्षा के अनुुरूप इसमें सकारात्मक बदलाव किए जा सकें। बैठक में पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने सिटी बस सेवा को पटौदी तक शुरू करने की मांग रखी जिस पर मुख्यमंत्री ने जीएमसीबीएल के अधिकारियों को मानेसर तक जाने वाली बस सेवा का विस्तार बिलासपुर चौंक तक करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने बसों से होने वाले रेवेन्यू संबंधी विषय पर बोलते हुए कहा कि किसी भी नई परियोजना को शुरू करते ही लगातार उसकी मॉनीटरिंग जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि प्रोजेक्ट की पहले दिन से मॉनीटरिंग की जाए तो इससे उसकी कमियों को समय रहते दूर करने के साथ साथ इसमें आवश्यक सुधार भी किए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मॉनीटरिंग के दौरान सख्ती से काम करें और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ तुरंत एक्शन लें। उन्होंने बैठक में सिटी बस सेवा की रनिंग कोस्ट, इससे प्राप्त होने वाले रेवेन्यू, ऑप्रेटिंग एक्सपेंसिजज सहित कई विषयों पर चर्चा की।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sixth meeting of GMDA concluded under the chairmanship of Chief Minister Manohar Lal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana, chief minister manohar lal, manohar lal sarkar, gurugram metropolitan development authority, gmda, sixth meeting, gurugram metropolitan corporation bus limited, gmcbl, city bus service, sonal goyal, rwa members, haryana news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved