चंडीगढ़। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने सिरसा के गुरमीत राम रहीम डेरे से लखनऊ के एक मेडिकल कॉलेज में
कथित तौर पर भेजे गए शवों के मामले की जांच के आदेश दिये हैं। उन्होंने
स्वास्थ्य महानिदेशक सतीश अग्रवाल को इसकी शीघ्र जांच करने को कहा है।विज ने बताया कि मीडिया में ऐसी रिपोर्ट आ रही हैं कि डेरे से करीब 14
शवों को लखनऊ के किसी मेडिकल कॉलेज में भेजा गया था, यदि ऐसा किया गया है
तो इसकी औपचारिकता पूरी होनी चाहिए। यदि इसके दस्तावेज है तो उनके भेजने के
कारण की जानकारी ली जाएगी। इन सभी विषयों की वस्तुस्थिति की जांच करने के
आदेश दिये हैं।
स्वास्थ्य
मंत्री ने कहा कि एक वर्ष पहले वे डेरे द्वारा आयोजित खेल कार्यक्रम में
भाग लेने गये थे, जिसमें उन्होंने खेल को बढ़ावा देने के लिए डेरे को
ग्रांट थी। यह ग्रांट गुरमीत राम रहीम को नही दी गई थी बल्कि डेरे में
खेलने वाले खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन के लिए दी गई थी। उन्होंने कहा कि
सरकार द्वारा जब किसी संस्थान को ग्रांट दी जाती है उस संस्थान को ग्रांट
की उपयोगिता की प्रमाण पत्र देना होता है। इसकी जांच समय-समय पर सरकार
द्वारा की जाती है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीएम मोदी ने चीन को अच्छी तरह से नहीं संभाला : राहुल गांधी
कांग्रेस सत्ता में नहीं होने पर वोटों के लिए SC-ST की हितैषी बन जाती है : मायावती
आरजी कर मामला: पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों का धरना प्रदर्शन जारी
Daily Horoscope