• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

35 करोड़ रुपए की लागत से अंबाला में बनेंगा विज्ञान केन्द्र: अनिल विज

चण्डीगढ़। हरियाणा के अंबाला में एक विज्ञान केन्द्र बनाया जाएगा जिसका शिलान्यास आज हरियाणा के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल विज ने किया। यह विज्ञान केन्द्र 35 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाएगा।

इस मौके हरियाणा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रधान सचिव डा. अशोक खेमका, महानिदेशक डा. प्रवीण कुमार, उपायुक्त अम्बाला शरणदीप कौर बराड़, राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के निदेशक डी. रामा सरमा विशेष तौर पर मौजूद थे। इससे पूर्व, अम्बाला छावनी के एक रेस्तरां में प्रोजैक्टर के माध्यम से विज्ञान केन्द्र में बनाई जाने वाली रूपरेखा बारे विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग और नेशनल काउंसिल ऑफ साईंस म्यूजियम सेंटर के बीच एमओयू भी साईन किया गया।

इस मौके पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए हरियाणा के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री अनिल विज ने कहा कि वही देश तरक्की करता है, जो विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ता है। विज्ञान की सीढिय़ा विकास और तरक्की के बूनियादि पैमानों को शिखर तक ले जाती है। हर क्षेत्र में सफलता की सौपान चढऩे के लिए सांईस के हर पहलु को बारिकी से समझने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी में वार मैमोरियल के नजदीक 35 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जाने वाला विज्ञान केन्द्र निस्संदेह युवा पीढ़ी को साईंस की ओर आकर्षित करेगा, वहीं दूर-दराज से लोग यहां आकर विज्ञान के नियमों को भी देख सकेंगे। वैसे भी अम्बाला साईंस उपकरणों में सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है।

विज ने बताया कि अम्बाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में नित-नए प्रोजैक्टों को लाकर अम्बाला छावनी को सुंदर व विकसित बनाने का काम किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज विज्ञान केन्द्र का शिलान्यास किया गया है। उन्होंने कहा कि 5 एकड़ में बनने वाला यह विज्ञान केन्द्र 3 वर्ष के भीतर बनकर तैयार होगा तथा इस पर 35 करोड़ रुपए की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि इस विज्ञान केन्द्र में तारामंडल, इनोवेशन हब, एग्जिबिट डिवल्पमैंट लैब, थीप मैट्रिक गैलरी, साईंस पार्क की भी व्यवस्था होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Science Center to be built at Ambala at a cost of Rs 35 crores: Anil Vij
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: science and technology minister anil vij, science center, costing rs 35 crores, ambala, haryana news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved