• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हरियाणा में खुले स्कूल, अंबाला- कुरुक्षेत्र में पढ़ाई पर क्यों लगी ब्रेक? जानिए...

Schools opened in Haryana, why was studies stopped in Ambala-Kurukshetra? Know... - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़ (अश्विनी)। हरियाणा में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते सर्दियों की छुट्टियां मना रहे विद्यार्थियों की छुट्टियां अब खत्म हो गई हैं। सरकार ने 15 जनवरी 2025 तक सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए थे, जो अब खत्म हो गए हैं। ऐसे में प्रदेश के ज्यादातर स्कूलों में 16 जनवरी 2025 से कक्षाएं फिर से शुरू हो गई हैं। हालांकि, कुरुक्षेत्र और अंबाला जिलों में शीतलहर की गंभीरता को देखते हुए स्कूलों में दो दिन की अतिरिक्त छुट्टियां घोषित की गई हैं। हरियाणा के स्कूलों ने ठंड को देखते हुए अपनी समय सारिणी में कुछ बदलाव किए हैं ताकि बच्चों को कड़ाके की ठंड में असुविधा का सामना न करना पड़े। राज्य में स्कूल दो तरह की शिफ्टों में चलते हैं: सिंगल शिफ्ट और बाई शिफ्ट। सिंगल शिफ्ट वाले स्कूल सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक खुलेंगे। डबल शिफ्ट वाले स्कूल: पहली शिफ्ट: सुबह 7:55 से दोपहर 12:30 बजे तक। दोपहर 12:40 से शाम 5:15 बजे तक।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने स्पष्ट किया है कि सभी स्कूलों के लिए इस नई समय सारिणी का पालन करना अनिवार्य है। कुरुक्षेत्र में अभी स्कूल बंद रहेंगे। कुरुक्षेत्र जिले में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्रशासन ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 16 और 17 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। इस आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी को विशेष निर्देश दिए गए हैं। अब कुरुक्षेत्र में स्कूल 18 जनवरी 2025 से खुलेंगे।
अंबाला जिला शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर 16 और 17 जनवरी तक सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है। अब अंबाला में भी 18 जनवरी से स्कूल खुलेंगे। हरियाणा में इस समय कड़ाके की ठंड और घना कोहरा पड़ रहा है, जिसके चलते अभिभावक बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। ऐसे में स्कूल प्रशासन को भी ठंड से निपटने के लिए विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूलों में हीटर लगाने, बच्चों को गर्म कपड़े पहनाने के लिए प्रेरित करने और स्वच्छ व सुरक्षित वातावरण बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए अभिभावकों से अनुरोध है कि वे अपने बच्चों को गर्म कपड़े पहनाकर भेजें। इसके अलावा स्कूल बसों और परिवहन के अन्य साधनों में सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करें। हरियाणा में सर्दियों की छुट्टियां अब खत्म हो चुकी हैं और ज्यादातर जिलों में स्कूल सामान्य रूप से खुल गए हैं।
हालांकि कुरुक्षेत्र और अंबाला में शीतलहर के चलते 18 जनवरी तक स्कूल बंद रहेंगे। बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है। हरियाणा के अन्य जिलों में पढ़ाई अब सामान्य हो गई है, लेकिन सर्दी के मौसम में सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Schools opened in Haryana, why was studies stopped in Ambala-Kurukshetra? Know...
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, haryana schools, winter holidays, severe cold, dense fog, january 16, 2025, classes resumed, kurukshetra, ambala, cold wave, additional holidays, government orders, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved