• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

48 कोस के तीर्थों की परिक्रमा को लेकर विशेष पैकेज की योजना

Scheme of special package for the orbiting of 48 Kaus Tirths - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार 48 कोस के तीर्थों की परिक्रमा को लेकर एक विशेष पैकेज की योजना तैयार कर रही है। इस योजना के अनुसार देश-विदेश से आने वाले पर्यटक महाभारत कालीन एवं ऐतिहासिक तीर्थ और पर्यटन स्थलों का दौरा कर पाएंगे। इससे कुरुक्षेत्र के साथ-साथ जींद, कैथल, करनाल में पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा और लोगों के व्यवसाय को भी फायदा मिलेगा।
यह जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 13 अक्तूबर को सबसे पहले कुरुक्षेत्र जिला के तीर्थ स्थलों का अवलोकन करने के लिए आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के आदेशानुसार ही इस योजना को अमलीजामा पहनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र और आस-पास के जिलों यानी 48 कोस की परिधि में आने वाले तीर्थों को लेकर एक परिक्रमा तैयार करने की योजना तैयार की जा रही है। इस योजना के अनुसार 48 कोस में आने वाले तमाम ऐतिहासिक तीर्थों और पर्यटन स्थलों को लेकर एक परिक्रमा तैयार की जाएगी ताकि इस परिक्रमा के अनुसार देश-विदेश से आने वाले पर्यटक टूरिस्ट पैकेज के रूप में आने वाले तीर्थो का अवलोकन कर सकें।
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 13 अक्तूबर को रतगल में रनतुक यक्ष, अमीन में अभिमन्यु का टीला, केडीबी में सन्नहित, एसजीपीसी में छठी पातशाही गुरूद्वारा, केडीबी में ब्रह्मसरोवर, दयालपुर में बाणगंगा, किरमच में कुलतरण, कमौदा में कामयाक, सारसा में सहालीहोत्रा, पिहोवा में अरूणाय, पिहोवा में ब्रह्मयोनी, सरस्वती, भौर सैंयदा में भूर्षिर्वा, ज्योसर में ज्योतिसर, नरकतारी में भीष्मा कुंड, थानेसर में स्थानेश्वर महादेव, थानेसर में भद्रकाली, केडीबी में आरती स्थल ब्रह्मसरोवर का दौरा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Scheme of special package for the orbiting of 48 Kaus Tirths
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: government of haryana, chief minister manohar lal, haryana news, haryana hindi news, haryana chief minister manohar lal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved