• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

आज तक की सबसे बड़ी होगी सम्मान दिवस रैली, पहुंचेंगे 5 लाख लोग: अभय सिंह चौटाला

Samman Diwas rally will be the biggest till date, 5 lakh people will reach: Abhay Singh Chautala - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। इंडियन नेशनल लोकदल के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला 25 सितंबर को स्वर्गीय जननायक ताऊ देवी लाल के 110वें जन्मदिवस पर कैथल में होने वाली ‘सम्मान दिवस रैली’ के लिए रैली स्थल पर पहुंचे। सम्मान दिवस रैली का आयोजन कैथल में की नई अनाज मंडी में किया जाना है। रैली स्थल पर पहुंच कर इनेलो नेता ने तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान अभय सिंह चौटाला ने मुख्य मंच, लोगों के बैठने की जगह, पीने के पानी की सुविधा, अस्थाई शौचालय की सुविधा, रैली को कवर करने के लिए आने वाले प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकारों के लिए बैठने और गाडिय़ों के लिए बनाई गई पार्किंग जैसी जरूरी जगहों का निरीक्षण किया। इनेलो नेता रैली की बड़े स्तर पर हो रही तैयारियों से बेहद खुश और गदगद दिखाई दिए। उन्होंने रैली स्थल पर मौजूद लोगों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

अभय चौटाला ने बताया कि सम्मान दिवस रैली में विभिन्न पार्टियों के राष्ट्रीय स्तर के नेता शिरकत करेंगे। रैली के प्रति पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि राजस्थान, पंजाब और पश्चिम यूपी के सभी वर्ग के लोगों में भारी जोश है और इस रैली में किसान, मजदूर, छोटे व्यापारियों समेत 36 बिरादरी के लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि यह रैली प्रदेश की आज तक की सबसे बड़ी ऐतिहासिक रैली होगी और उन्होंने 82 हलकों में जो ‘परिवर्तन पदयात्रा’ की है उसका बहुत बड़ा योगदान इस रैली में दिखाई देगा। पदयात्रा का ही असर है कि इस रैली में 5 लाख लोगों के आने की संभावना है और मौजूदा शैड को चारों तरफ से बढ़ा कर बड़ा किया गया है ताकि रैली में शामिल होने वाले लाखों लोगों के लिए बैठने की सुविधा मिल सके। इस रैली में युवाओं और महिलाओं की भागीदारी सबसे अधिक देखने को मिलेगी।

उन्होंने कहा कि आज भाजपा गठबंधन सरकार से प्रदेश की जनता बेहद त्रस्त है। सरकार की कुनीतियों के कारण आज आम जनता महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, लचर कानून व्यवस्था और बढ़ती महंगाई से बेहद परेशान हैं। वहीं विपक्षी दल कांग्रेस के नेता भूपेंद्र हुड्डा बजाय जनता की आवाज उठाने और प्रदेश सरकार के घोटालों और भ्रष्टाचार को विधानसभा में उठाने के, ऐसे बयान देते हैं जिससे भाजपा को फायदा पहुंचता है। भूपेंद्र हुड्डा भाजपा से मिला हुआ है और उनके प्रति नरम रुख अपनाए हुए है जिस कारण प्रदेश की जनता में कांग्रेस की विश्वसनीयता बिल्कुल खत्म हो चुकी है। आज प्रदेश में इनेलो ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसको प्रदेश की जनता आशा भरी नजरों से देख रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में आने वाली सरकार निश्चित रूप से इंडियन नेशनल लोकदल की होगी। इस दौरान इनेलो नेता के साथ प्रदेशाध्यक्ष नफे सिंह राठी, पार्टी ऑफिस सेक्रेटरी स. नछत्तर सिंह मल्हान और कैथल जिला के अध्यक्ष राजाराम मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Samman Diwas rally will be the biggest till date, 5 lakh people will reach: Abhay Singh Chautala
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, indian national lok dal, principal general secretary, abhay singh chautala, tau devi lal, honor day rally\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved