• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

'बड़े साहब' से पूछकर चल रही है सैनी सरकार, अपराध और भ्रष्टाचार की खुली छूट : दुष्यंत चौटाला

Saini government is running after asking the big sahab, crime and corruption are allowed freely: Dushyant Chautala - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 90 दिन के बाद भी मुख्यमंत्री को 'बड़े साहब' से पूछकर क्यों सरकार चलानी पड़ रही है? 'बड़े साहब' से परमिशन लेकर भाजपा सरकार चल रही है। आज प्रदेश की प्रशासनिक, कानून-व्यवस्था का बेहद बुरा हाल है। राज्य में अपराधियों, भ्रष्टाचारियों और लुटेरों का बोलबाला है।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सीएम सैनी ने शपथ ग्रहण के बाद अपराधियों के प्रदेश छोड़ने की बात कही थी, लेकिन आज कानून-व्यवस्था का इतना बुरा हाल है कि सरेआम फिरौती, डकैती, फायरिंग, मर्डर जैसी घटनाएं हो रही हैं। हांसी में जेजेपी नेता रविंद्र सैनी के हत्यारे आज भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। सोनीपत में दुधिये को सरेआम गोली मार दी जाती है, महेंद्रगढ़ टोल पर फायरिंग, पानीपत में शख्स को गोली मारना, हिसार शोरूम पर 40 राउंड फायरिंग, भाजपा नेताओं की दुकान और कार्यालयों पर फायरिंग जैसी अनेक घटनाएं ये साबित करती है कि गृह मंत्री के नाते नायब सैनी का पुलिस पर कोई नियंत्रण नहीं है।

उन्होंने सवाल किया कि मुख्यमंत्री पूर्ण रूप से नियंत्रण अपने हाथ में क्यों नहीं ले रहे हैं? अपराधियों पर सख्त एक्शन क्यों नहीं लिया जा रहा है? सीएम सैनी को हरियाणा में लगातार अपराध की हो रही घटनाओं से निपटना चाहिए। अगर सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कदम नहीं उठाएगी तो इसका बुरा असर आने वाली पीढ़ी पर पड़ेगा।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना का निजी अस्पतालों को बकाया न मिलने से निजी अस्पतालों के डॉक्टर हड़ताल पर रहे। एक तरफ सरकार उनका बकाया नहीं दे रही है और ऊपर से किडनी, लीवर ट्रांसप्लांट करवाने का वादा कर रही है।

अब प्रदेश के चार हजार सरकारी डॉक्टर भी 15 जुलाई को हड़ताल पर जाने की चेतावनी दे रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य व्यवस्था का बुरा हाल है। इसी तरह अस्पतालों के निर्माण के कार्यों और मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की नियुक्तियों में सरकार देरी कर रही है।

उन्होंने कहा कि कोरियावास मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की नियुक्तियां नहीं हुईं। जींद मेडिकल में पिछले साल ओपीडी व्यवस्था शुरू करने की दिशा में कार्य शुरू हो गया था लेकिन अब तक मेडिकल स्टाफ की नियुक्तियां नहीं हुईं। वहीं, सिरसा मेडिकल कॉलेज का भी पूर्व गठबंधन सरकार ने टेंडर अलॉट कर दिया था लेकिन मौजूदा सरकार ने उसे रद्द कर दिया। हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनाने पर भाजपा सरकार अड़चनें डाल रही है। प्रदेश के कॉन्ट्रेक्ट पर काम कर रहे आयुष डॉक्टरों की नौकरी सुरक्षा और पक्की नौकरी में भेदभाव किया जा रहा है।

दुष्यंत चौटाला ने आगे कहा कि पूर्व गठबंधन सरकार के कई फैसलों पर मौजूदा सरकार ने यूटर्न लिए हैं। अपने चहेते बिल्डरों को फायदा पहुंचाने के लिए सीएम न केवल कमेटी की रिपोर्ट को दरकिनार कर रहे हैं बल्कि विधानसभा अध्यक्ष की भी नहीं सुन रहे हैं। स्टिल्ट प्लस चार मंजिला निर्माण को दोबारा अनुमति देने का जेजेपी विरोध करती है और सरकार इसे तुरंत वापस ले, नहीं तो जेजेपी पुरजोर विरोध करेगी।

देश के सात राज्यों में 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के परिणाम पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जनता ने इन उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा को नाकारा है और क्षेत्रीय दलों पर भरोसा जताया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव में करीब 100 दिन बचे हैं और ऐसे में प्रदेश हित में राज्य की जनता राष्ट्रीय पार्टियों को नकारते हुए क्षेत्रीय दल को ताकत देगी।

इनेलो और बसपा के गठबंधन के सवाल पर चौटाला ने कहा कि यह गठबंधन कितने दिन चलेगा, यह भविष्य के गर्भ में छिपा है। इस गठबंधन का क्या होगा, यह जनता तय करेगी। आज सामान्य चर्चा यही हो रही है कि इनेलो और बसपा का गठबंधन सांठगांठ के तहत हुआ है।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Saini government is running after asking the big sahab, crime and corruption are allowed freely: Dushyant Chautala
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, haryana, former deputy chief minister, dushyant chautala, chief minister nayab singh saini\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved