• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

लोकतंत्र में विरोध का अधिकार सभी को, लेकिन इससे सरकारी कार्य प्रभावित नहीं हो: मनोहर लाल

Right to protest in democracy, but it should not affect government work: Manohar Lal - Chandigarh News in Hindi

चण्डीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा "लोकतंत्र में विरोध करने का सभी को अधिकार है लेकिन इससे सरकारी कार्य प्रभावित नहीं होना चाहिए अगर कर्मचारी व अधिकारी को विरोध करना है तो वे जापान के कर्मचारियों की तर्ज पर अधिक काम करके विरोध जताया जा सकता है, जो कि देशहित में साकारात्मक होगा।"
मुख्यमंत्री ने यह बात आज गुरूग्राम में आयोजित राज्य स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने राज्य के 3.5 लाख अधिकारियों व कर्मचारियों का आह्वान करते हुए कहा "आपके पास सरकारी कार्यालय में काम के लिए आने वाली आम जनता के प्रति अपनत्व की भावना रखें और यह सोच अपनाएं कि ‘मैं जनता हूं, जनता मेरी है‘ और हमें राज्य की लगभग 2.75 करोड़ जनता की सेवा करनी है।"
उन्होंने राज्य के कर्मियों को आश्वासन देते हुए कहा "उनके द्वारा दिए गए सुझावों को ध्यान में रखते हुए सुधार किए जाएंगें और जहां पर आवश्यकता होंगी, वहां पर नियमों को भी बदल दिया जाएगा। उन्होंने कहा अगर हम अपने मन को बना लेंगें कि हमने ये काम करना है और जनता की सेवा करनी है तो आपस में समान परस्पर, प्रेम, प्यार और भाईचारा की भावना बनती है, इसलिए हमारी सरकार ने हरियाणा एक-हरियाणावी एक का नारा दिया है।"
उन्होंने राज्यभर के कर्मियों से अपील करते हुए कहा "छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन नहीं करना चाहिए, क्योंकि कई बार इससे काम में रुकावट पैदा होती है। प्रदर्शन करना कोई बुरी बात नहीं हैं लेकिन काम में रुकावट नहीं होनी चाहिए क्योंकि जब काम में रुकावट होती है तो जनता को परेशानी उठानी पड़ती है। हमें ऐसा काम करना चाहिए जो देशहित और प्रदेशहित हो, जिससे एक सकारात्मक वातावरण तैयार हो सकें। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से भी कहा कि उन्हें संवेदनशील होना चाहिए क्योंकि उनकी बड़ी जिम्मेदारी है।"

उन्होंने कहा कि गत नवंबर, 2014 में वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुशासन दिवस को मनाए जाने के लिए घोषणा की थी और कहा था कि 25 दिसंबर को सुशासन दिवस में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज का दिन उल्लेखनीय है क्योंकि आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी और महामना मदन मोहन मालवीय जी की जयंती हैं, इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई व शुभकामनाएं भी दी, साथ ही उन्होंने क्रिसमस-डे के अवसर पर भी बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि शासन ठीक है तो व्यवस्था ठीक है और शासन को ही सुशासन बनाना हर किसी कर्मी व अधिकारी की जिम्मेवारी हैं तथा हमें इस ओर आगे बढ़ना है।

मुख्यमंत्री ने कहा "प्रजातंत्र में शासक जनता द्वारा चुना जाता है क्योंकि जनता को शासक से अपेक्षाएं होती है, लेकिन जनता में भी हर किसी व्यक्ति की अलग-अलग आवश्यकताएं होती है और ऐसी स्थिति में विधायक, सांसद, मंत्री, प्रधानमंत्री और जनता के प्रतिनिधियों से अपेक्षाएं होती है, लेकिन ऐसे व्यक्तियों के निकट सामान्य तंत्र अपनी व्यवस्थाएं पहुंचा सकता है, जिसे अधिकारियों व कर्मचारियों को लागू करना होता है। उन्होंने कहा कि जनता का चुना मंत्री, अधिकारी व कर्मचारी सब मिलकर शासन है और हम सबको एक टीम के रूप में काम करना है।"

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे सामने चुनौतियां भी हैं और इन चुनौतियों का हमें सामना करना है। इन चुनौतियों में सबसे बड़ी चुनौती हमारी बढती हुई आबादी है और इसलिए हमें बढ़ती हुई आबादी को देखते हुए योजनाओं को तैयार करना होगा। उन्होंने कहा कि कल्पना करते हुए हमें आगामी सालों की योजनाओं व नीतियों को तैयार करना होगा। इसी प्रकार कुछ योजनाओं को सीजन के अनुरूप तैयार करना होगा ताकि सीजन के अनुसार उस वर्ग के लोगों को सुविधाएं मुहैया हो सकें और इन योजनाओं को सिरे चढाने के लिए जमीनी स्तर पर कर्मियों को काम करना होगा। इसी तरह, संबंधित विभागों को समकालीन योजनाओं को तैयार करना चाहिए ताकि किसी भी प्रकार की कोई ऐसी परिस्थिति उत्पन्न न हों जिससे कोई दिक्कत हो सके। उन्होंने कहा कि मनुष्य गलती का पुतला है और यदि कोई दुर्भावनापूर्ण तरीके से काम करता है तो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।

इस मौके पर विधायक सुधीर सिंगला, विधायक सत्यप्रकाश जरावता, विधायक राकेश दौलताबाद, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य, हरियाणा डेयरी विकास प्रसंघ के चेयरमैन जीएल शर्मा, मेयर मधु आजाद, हरियाणा विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष गोपीचंद गहलोत, जजपा जिलाध्यक्ष सूबे सिंह बोहरा, पशुपालन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुनील गुलाटी, गुरूग्राम के पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकिल, खान एवं भूविज्ञान विभाग के प्रधान सचिव आनंद मोहन शरण, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के निदेशक पीसी मीणा, एचएसवीपी के प्रशासक चंद्रशेखर खरे, मंडलायुक्त अशोक सांगवान, कार्मिक एवं सुधार विभाग के सचिव नितिन यादव, उपायुक्त अमित खत्री सहित अन्य भाजपा नेता, वरिष्ठ अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Right to protest in democracy, but it should not affect government work: Manohar Lal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana chief minister manohar lal, state level good governance day program organized in gurugram, prime minister narendra modi, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved