• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रामचंद्र जांगड़ा ने किया सभी नर्सों, महिलाओं और पूरे हरियाणा का अपमान - चौ. उदयभान

Ramchandra Jangra insulted all nurses, women and entire Haryana - Choudhary Udaybhan - Chandigarh News in Hindi

- शुरू से ही हरियाणा विरोधी मानसिकता से पीड़ित हैं भाजपा - चौ. उदयभान
- हरियाणा वालों को बेवकूफ बताने वाले खुद मानसिक दिवालियापन के शिकार - चौ. उदयभान


चंडीगढ़। हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि देश की सबसे बड़ी पंचायत में खड़े होकर भाजपा सांसद ने तमाम नर्सों, महिलाओं और पूरे हरियाणा का अपमान किया है। उन्हें अपनी इस महिला व हरियाणा विरोधी सोच के लिए माफी मांगनी चाहिए और बीजेपी को ऐसे नेता पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।

चौ. उदयभान ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में सेवाएं देने वाली नर्स का पेशा बहुत ही पवित्र और जीवनरक्षक होता है। हरियाणा की नर्से लंबे समय से हड़ताल पर हैं। संसद में उनकी आवाज उठाने की बजाय भाजपा सांसद उनका अपमान कर रहे हैं। संसद के भीतर खड़े होकर नर्सों पर आपत्तिजनक चुटकुला सुनाया जा रहा है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सांसद ने अपने भाषण के दौरान समस्त हरियाणवियों का भी अपमान किया है। संसद में बिना किसी तैयारी के जाने वाले भाजपाई सांसद ने खुद की अज्ञानता को दोयम दर्जे का उदाहरण देकर समस्त हरियाणवियों पर थोपने की कोशिश की और उन्होंने हरियाणा वालों को बेवकूफ साबित करने का प्रयास किया।

सांसद ने कहा कि हरियाणा वालों में ज्यादा समझ और आंकड़ों का ज्ञान नहीं होता। जबकि इसी संसद के पटल पर हरियाणा कांग्रेस के सांसद दीपेंद्र हुड्डा हर बार आंकड़ों के साथ बीजेपी सरकार को आईना दिखाते हैं। इसी संसद सत्र के दौरान हरियाणा के कांग्रेस सांसदों ने आंकड़ों के साथ बीजेपी के बजट की पोल खोली है।

चौ. उदयभान ने कहा कि हरियाणा के बच्चे ओलंपिक में पदक जीतकर पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन कर रहे हैं। हरियाणा के बच्चे यूपीएससी टॉप करते हैं और देश को आईएएस-आईपीएस देने वाले टॉप राज्यों में हरियाणा शुमार हैं। हर क्षेत्र में हरियाणा वालों ने अपने बौद्धिक व शारीरिक बल का परिचय दिया है।

इसी हरियाणा ने कांग्रेस सरकार के दौरान मोदी के गुजरात को प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, रोजगार सृजन समेत विकास के हर पैमाने पर कोसों पीछे छोड़ दिया था। उस हरियाणा के लोगों को बेवकूफ बताने वाले खुद मानसिक दिवालियापन के शिकार हैं।

चौ. उदयभान ने कहा कि बीजेपी के भीतर लंबे समय से हरियाणवियों को नीचा दिखाने की परंपरा चली आ रही है। इससे पहले बीजेपी के पूर्व प्रभारी बिप्लव देव ने भी हरियाणवियों को कम-अक्ल वाला कहा था। पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी हरियाणा वालों को कंधे से ऊपर कमजोर बताया था।

इससे स्पष्ट है कि बीजेपी के तमाम नेताओं की हरियाणा वालों के प्रति ऐसी ही मानसिकता है। बीजेपी हर मंच से पूरी दुनिया के सामने हरियाणा वालों को नीचा दिखाने की कोशिश करती है। लेकिन इसबार हरियाणा वाले विधानसभा चुनाव में वोट की चोट से बीजेपी द्वारा किए गए इस अपमान का बदला लेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ramchandra Jangra insulted all nurses, women and entire Haryana - Choudhary Udaybhan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ramchandra jangra insulted all nurses, women, entire haryana, choudhary udaybhan, haryana, chandigarh, rajya sabha mp ramchandra jangra, haryana congress mp deepender hooda, congress mps, former bjp in-charge biplab dev, former chief minister manohar lal khattar, haryana congress president choudhary udaybhan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved