चंडीगढ़। राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने भाजपा और ईवीएम के विवाद पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार जहां बनती है, वहां ईवीएम को सही माना जाता है, और जहां हार जाती है, वहां ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया जाता है। चौधरी ने इस पर जोर देते हुए कहा, "सच तो यह है कि लोग अब इन लोगों को समझ चुके थे। इन लोगों ने किसी को भी आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया और अपने घर भरने की सोचते रहे।"
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कांग्रेस सांसद ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि लोग भाजपा सरकार के कामकाज को देख चुके थे, उनकी नीतियों को समझ चुके थे, और यही कारण था कि उन्होंने तीसरी बार भाजपा को सत्ता दी।
कांग्रेस ने नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है, इस पर भी किरण चौधरी ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस की स्थिति को दर्शाता है। "हुड्डा खुद नेता प्रतिपक्ष बनना चाहते हैं या अपने किसी चहेते को बनवाना चाहते हैं," चौधरी ने कहा।
चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के हारने के कारण अब विपक्षी पार्टी के नेता ईवीएम को दोष दे रहे हैं, जबकि हकीकत यह है कि पार्टी के भीतर की स्थिति ने ही उन्हें हारने की स्थिति में डाला।
चौधरी ने यह भी कहा कि हरियाणा में नई विधानसभा की आवश्यकता है और इसको लेकर पंजाब की राजनीतिक पार्टियों के विरोध से कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा, "जब हरियाणा का परिसीमन होगा तो हमें नई विधानसभा की आवश्यकता होगी, ताकि राज्य की राजनीतिक और प्रशासनिक जरूरतें पूरी की जा सकें।"
विधानसभा चुनाव से पहले पांच आईपीएस अधिकारियों का दिल्ली से बाहर तबादला
रेणुकास्वामी हत्याकांड : कर्नाटक हाई कोर्ट ने अभिनेता दर्शन और पवित्रा गौड़ा को दी जमानत
गुजरात में फर्जी ईडी टीम का पर्दाफाश, गृह मंत्री ने कहा - 'आप नेता है आरोपी'
Daily Horoscope