• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

राहगिरी कार्यक्रम आज जनता के बीच लोकप्रिय हो गया: मुख्यमंत्री

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान सरकार की प्राथमिकता सामाजिक सरोकार है। आमजन के जीवन में खुशी व समाज में भाईचारा बढ़ाने के लिए ही हरियाणा में ढ़ाई साल पहले राहगिरी कार्यक्रम शुरू किए गए थे जिन्हें जनता ने काफी पसंद किया है। इस राहगिरी का सामाजिक संदेश जल सुरक्षा अभियान से जुड़ा है।

मुख्यमंत्री ने रविवार को हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार के परिसर में राज्य स्तरीय राहगिरी प्रथम पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर रहे थे। कार्यक्रम में वित्त एवं राजस्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, सांसद बृजेंद्र सिंह, विधायक व हरियाणा ब्यूरो ऑफ पब्लिक इंटरप्राइजेज के चेयरमैन डॉ. कमल गुप्ता व मेयर गौतम सरदाना भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने राहगिरी में करवाई गई प्रत्येक गतिविधि में खुलकर हिस्सा लिया और प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। राहगिरी में पहुंचने पर प्रशासन व पुलिस विभाग, गणमान्य जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का भव्य स्वागत किया। इस दौरान पुलिस के जवानों ने मुख्यमंत्री को सलामी दी और पुलिस की घुड़सवार टीम, ढ़ोल-ताशों, सांस्कृतिक टीमों, आर्मी बैंड व पुलिस बैंड ने पूरे जोश के साथ मुख्यमंत्री की आगवानी की। हकृवि परिसर में प्रवेश के साथ जैसे ही गतिविधियां दिखाई दीं, मुख्यमंत्री व्यक्तिगत रूचि के साथ प्रत्येक खेल में शामिल हुए।
अपने संबोधन की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने जय हो, जय हो, जय हो, युवा शक्ति की, भारत माता की, हरियाणा की, देशभक्ति की, खेलों-खिलाडिय़ों की, कला-कलाकारों और राहगिरों की जय के नारों से युवाओं में जोश भरा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ढ़ाई साल पहले शुरू किया गया यह कार्यक्रम आज जनता के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है। इस कार्यक्रम का मकसद भागदौड़ भरी जिंदगी को तनाव से मुक्त करना है। उन्होंने बताया कि भूटान में राष्ट्रीय समृद्धि का सूचकांक खुशी (हैप्पीनेस इंडेक्स) को माना जाता है। हमने भी उसी मकसद से यह कार्यक्रम शुरू किया है जिसका एकमात्र उद्देश्य सामाजिक सरोकार है। उन्होंने कहा कि राहगिरी के हर कार्यक्रम में कोई न कोई सामाजिक संदेश होता है। इस राहगिरी का सामाजिक संदेश जल सुरक्षा अभियान से जुड़ा है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में पानी के सदुपयोग की जरूरत पर बल दिया था। आमजन को जल का महत्व समझाने व इसकी बर्बादी रोकने के प्रति जागरूक करने के लिए जल शक्ति अभियान भी शुरू किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Rahagiri program has become popular among the people today: CM
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chief minister manohar lal, rahagiri program, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved