चंडीगढ़। प्रदेश में बिजली-पानी की किल्लत के चलते हाहाकार मचा हुआ। लेकिन बीजेपी सत्ता सुख में मदहोश आंखें बंद किए बैठी है। जो पार्टी जनता की बिजली-पानी जैसी आधारभूत जरूरतों को भी पूरा नहीं कर सकती, उसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। ये कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा प्रदेश में गहराए बिजली-पानी के संकट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बिजली की किल्लत के चलते ना सिर्फ आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है, बल्कि लोगों के काम-धंधे व उद्योगों पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हुड्डा ने कहा जनता को गर्मी के बीच बिजली और पानी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। जबकि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान बिजली उत्पादन में हरियाणा सरप्लस स्टेट बन गया था। प्रदेश के पास खुद के इतने पावर प्लांट और उत्पादन क्षमता हैं कि वह प्रदेश की जरूरत पूरी करने में सक्षम है। लेकिन बीजेपी इन पावर प्लांट्स से पर्याप्त बिजली उत्पादन नहीं कर रही है। कई यूनिट्स बंद पड़े है। इसके कारण प्रदेश को अन्य निजी कंपनियां पर आश्रित होना पड़ता है। मांग बढ़ने के बाद ना कोई नया कारखाना लगा ,ना कोई नई यूनिट का उत्पादन हुआ पिछले दस साल में ।
बीजेपी द्वारा हर बार गर्मी के मौसम में यहीं खेल खेला जाता है। निजी कंपनियां बिजली की किल्लत का लाभ उठाती हैं और सरकार को कई गुना महंगे रेट पर बिजली बेचती हैं। इसका भुगतान आम जनता की गाढ़ी कमाई को लूटकर किया जाता है। इस बार भी जनता के साथ यहीं खेल हो सकता है। लेकिन कांग्रेस हर मंच से बीजेपी के इन मंसूबों को उजागर करेगी।
पीएम मोदी ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को दी बधाई
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने चिकित्सा सहायता की फाइल पर किया पहला हस्ताक्षर
फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए फिल्म इंडस्ट्री के सितारे
Daily Horoscope