चंडीगढ़। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ पीड़ितों को यथाशीघ्र मदद पहुंचाएं ताकि उनको और अधिक नुकसान न हो। इसके अलावा, पानी के तेज बहाव से कटाव हुए हाइवे और ग्रामीण-सड़कों को शीघ्रता से दुरुस्त किया जाए।
डिप्टी सीएम ने सोमवार को दोनों विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक ली।
दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ज्यों-ज्यों जन- हानि, पशु -हानि या मकान आदि के गिरने के नुकसान की रिपोर्ट आती है तो आपदा विभाग द्वारा तुरंत आर्थिक सहायता जारी की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि हाइवे के अलावा गांवों के रास्तों पर बनी पुलिया आदि को जल्द से जल्द ठीक किया जाना चाहिए, इससे जहाँ प्रभावित लोगों तक मदद पहुँचाना आसान होगा। वहीं लोगों के आने-जाने में भी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से जो 216 करोड़ रुपया आया है, उससे लोगों तक जल्द मदद भिजवाएं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दुष्यंत चौटाला ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि वर्तमान में जहाँ -जहाँ सड़कों में पानी के तेह बहाव से कटाव हुआ है, वहां -वहां सड़क के नीचे बड़े मजबूत पाइप डाले जा सकते हैं ताकि ऐसी ज्यादा बारिश आदि के समय उनसे पानी को गुजारने में सहायता मिल सकेगी और लोगों का ज्यादा नुकसान नहीं होगा।
उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला उपायुक्तों से मिलकर प्रभावित लोगों की जल्द से जल्द मदद करने और पानी निकासी का प्रबंध किया जाए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख प्रधान सचिव डीएस ढेसी, राजस्व एवं आपदा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजेश खुल्लर, वित्तायुक्त अनुराग रस्तोगी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
RBI के नए गवर्नर होंगे संजय मल्होत्रा, शक्तिकांत दास की जगह संभालेंगे जिम्मेदारी
रूस ने भारत समेत कई देशों में धोखाधड़ी करने वाले अवैध कॉल सेंटर्स पर की छापेमारी
विकसित राजस्थान बनाना इन्वेस्टमेंट समिट का लक्ष्य, राज्य में निवेश की असीम संभावनाएं : भजनलाल शर्मा
Daily Horoscope