चंडीगढ। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव बजरंग गर्ग ने व्यापारी व उद्योगपतियों से हरियाणा के वार्षिक बजट पर विचार करने के उपरांत कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जो वित्त मंत्री के पद पर भी है उनसे मांग की है कि 17 मार्च 2025 को हरियाणा के वार्षिक बजट में व्यापारी व उद्योगपतियों को विशेष पैकेज देना चाहिए और प्रदेश में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा रियायतें देने का काम करना चाहिए ताकि हरियाणा में उद्योग जो नुकसान में चल रहे है, उस से राहत मिल सके जबकि सरकार की गलत नीतियों से प्रदेश में लगातार व्यापार व उद्योग कम होते जा रहे है। जिस का मुख्य कारण टैक्स की दरें ज्यादा होना है। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को बजट में छोटे व मध्यम उद्योगों को बिजली के बिलों में 50 प्रतिशत सब्सिडी देनी चाहिए। बजट में सरकार को गांव स्तर पर छोटे व मध्यम उद्योग लगाने पर 25 लाख रुपए तक बिना ब्याज लोन देने का नियम बनाना चाहिए। सरकार को बजट में पेट्रोल व डीजल पर से वेटकर कम करना चाहिए। केंद्र सरकार द्वारा अनाप-शनाप जीएसटी लगाने के बाद हरियाणा सरकार को अनाज, फल व सब्जी पर से मार्केट फीस समाप्त करनी चाहिए ताकि आम जनता को महंगाई की मार से राहत मिल सकें और हरियाणा में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा मिल सकें। हरियाणा में व्यापार व उद्योगों को बढ़ावा मिलने से लाखों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा। इस से हरियाणा में काफी हद तक बेरोजगारी कम होगी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जम्मू-कश्मीर : पहलगाम आतंकी हमले में एक पर्यटक की मौत, 12 घायल, सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'स्तब्ध हूं'
UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 के परिणाम घोषित, प्रयागराज की शक्ति दुबे ने किया टॉप
प्रदूषण और सड़क हादसे कम करने में बच्चे निभाएं सामाजिक जिम्मेदारी : नितिन गडकरी
Daily Horoscope