• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

ड्रग फ्री इंडिया नामक कार्यक्रम 19 फरवरी को होगा, गवाह बनेंगें सीएम

program called Drug Free India will be held on 19 February. - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा के एडीजीपी व मुख्यमंत्री कार्यालय के ओएसडी ओपी सिंह ने कहा कि 19 फरवरी का दिन हिसार के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन साबित होगा। आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में ड्रग फ्री इंडिया नामक ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्य अतिथि होंगे। इसके अलावा हिसार, फतेहाबाद, सिरसा व जींद जिलों के 20 हजार से अधिक युवा भाग लेंगे। एडीजीपी ओपी सिंह ने हिसार में आज प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों, विभिन्न संस्थाओं व एनजीओ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में 19 फरवरी को गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले ड्रग फ्री इंडिया कार्यक्रम के संबंध में चर्चा की गई। आयोजन की रुपरेखा तय करते हुए उन्होंने इसकी तैयारियों व प्रबंधों के लिए सभी की जिम्मेदारी निर्धारित की।

ओपी सिंह ने बताया कि यह शहर उस दिन नशा मुक्ति मार्च की दिशा में इतिहास कायम करने का कार्य करेगा और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल, रविशंकर सहित अनेक सेलिब्रेटी इस ऐतिहासिक पल के गवाह बनेंगे। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे की प्रवृति से बचाने, उन्हें नशामुक्त जीवन के लिए मानसिक रूप से तैयार करने तथा उनके व्यवहार परिवर्तन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा राहगिरी जैसी विभिन्न खेल गतिविधियों को शुरू किया गया था जिसके सार्थक परिणाम मिले हैं। इसी कड़ी में 19 फरवरी को आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में ड्रग फ्री इंडिया नामक ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें हिसार, फतेहाबाद, सिरसा व जींद जिलों के 20 हजार से अधिक युवा भागीदारी करेंगे।

उन्होंने कार्यक्रम के संबंध में थाना प्रभारियों, राहगिरी टीम तथा अन्य संस्थाओं की जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए युवा वर्ग से आह्वान किया कि वे इसकार्यक्रम में अवश्य पहुंचें। एडीजीपी ओपी सिंह ने पूरे आयोजन की ड्रोन कैमरे से निगरानी करवाने, कार्यक्रम स्थल पर वीडियो स्क्रीन लगवाने, प्रत्येक व्यक्ति केलिए बैठने की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय व पार्किंग सहित अन्य तमाम व्यवस्थाओं के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल परहरियाणा सरकार द्वारा नशा मुक्ति के लिए चलाए जाने वाले अभियान पर आधारित एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसका निरीक्षण मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरा कार्यक्रम मनोरंजक होगा जो हर युवा को काफी पसंद आएगा। कार्यक्रम में प्रवेश पूरी तरह से निशुल्क रहेगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस प्रकार के सामाजिक उद्देश्यों के अभियानों में विश्वास रखती है, इसलिए पूरा प्रशासन व पुलिस विभाग इस आयोजन मेंजी-जान से अपनी भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद, सिरसा व जींद जिलों से आने वाले युवाओं के जत्थों को लाने वाले वाहनों पर नशा मुक्ति के बैनर और संदेश पट्टिकाएं इस प्रकार लगाई जाएं कि वे इन्हें देखने वाले अन्य लोगों को भी नशा मुक्ति का संदेश दें। बैठक में बताया गया कि कार्यक्रम में हरियाणा केबिनेट के मंत्रीगण व कपिल शर्मा के अलावा हरियाणा से जुड़े अनेक सेलिब्रेटी शिरकत करेंगे। उन्होंनेबताया कि कार्यक्रम स्थल पर 10 बजे यूथ कंसर्ट जबकि 11 बजे मुख्य कार्यक्रम शुरू होगा जो 1 बजे तक चलेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-program called Drug Free India will be held on 19 February.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: art of living, cooperation, drug free india, historical program, organized, chief minister manohar lal, haryana news, आर्ट ऑफ लिविंग, सहयोग, ड्रग फ्री इंडिया नामक, ऐतिहासिक कार्यक्रम, आयोजित, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved