चंडीगढ़। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) रोहतक में नव-स्थापित यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ साइंसेज द्वारा सत्र 2024-2025 से प्रारंभ किया जा रहा- बैचलर ऑफ पब्लिक हेल्थ (बीपीएच) चार वर्षीय आनर्स विद रिसर्च पाठ्यक्रम 12वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को पेशेवर कॅरियर निर्माण के नए अवसर प्रदान करेगा।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ के निदेशक प्रो. मुनीष गर्ग ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 तथा नेशनल मेडिकल कमीशन के प्रावधानों के तहत प्रारंभ किए गया यह पेशेवर पाठ्यक्रम विद्यार्थियों के लिए बेहतर करियर निर्माण का अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि बैचलर ऑफ पब्लिक हेल्थ आनर्स विद रिसर्च पाठ्यक्रम में 60 सीटें उपलब्ध हैं और दाखिला एनईईटी परीक्षा 2024 की मेरिट के आधार पर होगा। इस पाठ्यक्रम के लिए पात्र विद्यार्थी 28 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पात्रता समेत अन्य विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध प्रॉस्पेक्ट्स से प्राप्त की जा सकती है।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope