चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने एक प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पानीपत का दौरा करेंगे। पानीपत की ऐतिहासिक भूमि से प्रधानमंत्री महिलाओं के लिए विशेष सौगात की घोषणा करेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
मोहनलाल बडौली ने बताया कि 2015 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने पानीपत की धरती से 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान की शुरुआत की थी, जो बेहद सफल रहा। उन्होंने महिला सशक्तीकरण के लिए उज्ज्वला योजना, पंचायत चुनावों में महिलाओं को 50% आरक्षण जैसे बड़े कदम उठाए।
प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि हरियाणा में पार्टी के अब तक 14,000 से अधिक सक्रिय सदस्य बन चुके हैं, और 50,000 सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य है। इसके अलावा, 30 लाख साधारण सदस्य पार्टी के साथ जुड़े हैं, जिनमें से कोई भी व्यक्ति राज्यसभा में जाने का अवसर प्राप्त कर सकता है।
उन्होंने कहा कि पार्टी नगर निगम चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है। यदि चुनावों की घोषणा होती है, तो संगठन की गतिविधियों को रोककर चुनावी अभियान में जुटा जाएगा।
प्रधानमंत्री के इस दौरे के दौरान उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। उनका दौरा महिलाओं को सशक्त बनाने और हरियाणा में BJP की गतिविधियों को नई दिशा देने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
'आप' नेताओं के घर से बांग्लादेशी घुसपैठियों को बांटे जाते हैं आधार कार्ड : सीएम योगी
अखिलेश यादव, राहुल गांधी को महाकुंभ में डुबकी लगानी चाहिए : देवकीनंदन ठाकुर
'पकड़ा गया आरोपी सीसीटीवी वाले शख्स से अलग', सैफ मामले में नाना पटोले ने पुलिस से मांगा स्पष्टीकरण
Daily Horoscope