• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कुरूक्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव में राष्ट्रपति कोविंद करेंगे शिरकत

President ramnath Kovind will attend the International Geeta Jubilee Festival in Kurukshetra - Chandigarh News in Hindi

चण्डीगढ़। अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव 2017 का आगाज करने के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद स्वयं श्रीकृष्ण की कर्मभूमि कुरुक्षेत्र में पहुंचेंगे। इस महोत्सव के लम्हों को यादागार बनाने के लिए मारिशस के लोक कलाकार अपनी कला और संस्कृति को प्रस्तुत करेंगे। इतना ही नहीं मारिशस के पूर्व प्रधानमंत्री सर अनिरुद्ध जगन्नाथ भी इस महोत्सव की शोभा बढ़ाने के लिए पहुंच रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय गीता जंयती महोत्सव 2017 के मुख्य कार्यक्रम 25 नवम्बर से 30 नवम्बर तक होंगे। इस वर्ष मुख्य कार्यक्रमों में 1 दिन का इजाफा किया गया हैं। इस महोत्सव का शिल्प मेला 17 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक जारी रहेगा।

विधायक सुभाष सुधा, जो कुरुक्षेत्र शहर की समाज सेवी एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने राज्यपाल के सचिव एवं केडीबी के सदस्य सचिव डा. अमित अग्रवाल, उपायुक्त सुमेधा कटारिया व केडीबी के मानद सचिव अशोक सुखीजा ने समाज सेवी एवं धार्मिक संस्थाओं के साथ अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव 2017 के कार्यक्रमों को सांझा किया और प्रतिनिधियों से संस्थाओं की तरफ से कुछ नया करने की अपील भी की हैं।

उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गीता जंयती महोत्सव 2017 के मुख्य कार्यक्रमों यानि महोत्सव का आगाज 25 नवम्बर को राष्टपति रामनाथ कोविंद करेंगे। इसके लिए सैद्धांतिक रुप से मंजूरी मिल चुकी हैं। इस कार्यक्रम में मारिशस के पूर्व प्रधानमंत्री सर अनिरुद्ध जगन्नाथ भी पहुंचेंगे। इस महोत्सव के उदघाटन सत्र को चार चांद लगाने के लिए मारिशस से कलाकारों का एक दल पहुंचेंगा और इस महोत्सव में देशों के रुप में मारिशस को थीम देश के रुप में रखा गया हैं। इस देश के कलाकार मारिशस की कला और संस्कृति को पर्यटकों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। यह एक संयोग की बात है कि मारिशस और भारत की कला, संस्कृति, खान-पान, वेशभूषा, भाषा लगभग एक समान हैं। इसलिए एक-दूसरे देश की संस्कृति को फिर से तरोताजा करने का अवसर भी मिल पाएगा।

विधायक ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गीता जंयती महोत्सव 2017 में 17 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक भव्य से भव्य कार्यक्रमों का आयोजन प्रतिदिन किया जाएगा। गत वर्ष की तरह मैराथन का भी आयोजन किया जाएगा। इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के साथ-साथ कुरुक्षेत्र वासियों का सहयोग बहुत जरुरी हैं। सभी के सहयोग के बिना महोत्सव को सफल नहीं बनाया जा सकता हैं। राज्यपाल के सचिव डा. अमित अग्रवाल ने कहा कि महोत्सव में सभी संस्थाओं को कुछ नया और बड़े स्तर का आयोजन करने का प्रयास किया जाना चाहिए। सभी संस्थाओं से प्रस्ताव भी आमंत्रित किए गए हैं। सभी संस्थाएं मुख्य मेले में अच्छे से अच्छा प्रदर्शन कर सके। कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड व प्रशासन की तरफ से सभी संस्थाओं को हर सम्भव सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से बड़े पैमाने पर महोत्सव की तैयारियां की जा रही हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं महोत्सव की तैयारियों का फीडबैक ले रहे हैं। इसलिए इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी संस्थाओं से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं।


महोत्सव में पोलीथीन और थर्मोकॉल पर रहेगा प्रतिबंध


राज्यपाल के सचिव डा. अमित अग्रवाल ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव 2017 में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर विशेष फोकस किया जाएगा। इसलिए ब्रहमसरोवर के आस-पास पोलीथीन और थर्मोकॉल के इस्तेमाल पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। सभी संस्थाओं से अपील की गई हैं कि लंगर, पीने के पानी और भंडारों में अन्य व्यवस्थाओं में पोलीथीन और थर्मोकॉल का प्रयोग न करे।

ब्रहमसरोवर की आरती रहेगी आकर्षण का केन्द्र


विधायक ने कहा कि इस महोत्सव में ब्रहमसरोवर की सायंकालीन आरती में एक दिन धार्मिक संस्थाए, एक दिन व्यवसायिक संस्थाए, एक दिन महिला संस्थाएं और एक दिन पंचायती राज संस्था के अलावा रोजाना अलग-अलग संस्थाओं के लोगों को बुलाया जाएगा ताकि आरती में सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

10 नवम्बर तक शुरु होगी निरंतर स्वच्छ जल परियोजना


विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विशेष प्रयासों से शहर की 70 साल पुरानी मांग को इस महोत्सव से पहले पूरा कर दिया जाएगा। इस महोत्सव से पहले यानी 10 नवम्बर तक ब्रहमसरोवर के निरंतर स्वच्छ जल की परियोजना को पूरा कर लिया जाएगा और पर्यटकों को सरोवर में स्वच्छ जल मिल पाएगा। किन-किन संस्थाओं ने रखे अपने कार्यक्रम

ब्रहमकुमारी आश्रम, जयराम विद्यापीठ, बर्फानी सेवा मंडल, माता अंजनी सेवा संस्थान, पाल समाज, प्रेरणा सेवा भारती, मातृ सेवा मिशन, अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा सहित अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने महोत्सव के दौरान संस्था की तरफ से किए जाने वाले तमाम कार्यक्रमों की रुपरेखा सबके समक्ष रखी और सुझाव दिए कि महोत्सव के दौरान उचित और सही जगह पर स्टालों के स्थान दिया जाए।

25 अक्तूबर संस्थाएं केडीबी को दे कार्यक्रमों की सूची

राज्यपाल के सचिव डा. अमित अग्रवाल ने सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि सभी संस्थाएं अपनी-अपनी संस्था से सम्बन्धित महोत्सव के दौरान किए जाने वाले कार्यक्रमों की सूचि केडीबी के पास 25 अक्तूबर तक पहुंचाना सुनिश्चि करे ताकि सभी संस्थाओं के कार्यक्रमों को साथ जोड़ा जा सके।

दीपावली की तरह कुरुक्षेत्र का हर घर जगमगाए महोत्सव के दौरान

केडीबी के मानद सचिव अशोक सुखीजा ने कुरुक्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव को दीपावली पर्व की तरह मनाए और सभी लोग 25 से 30 नवम्बर तक अपने-अपने घरों में दीपमालाएं और रंगी बिरंगी लडिय़ां लगाकर महोत्सव को मनाएं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-President ramnath Kovind will attend the International Geeta Jubilee Festival in Kurukshetra
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: president ramnath kovind, president will attend the international geeta jubilee festival, kurukshetra latest news, chandigarh latest news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved