• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

नई प्रौद्योगिकी के साथ कृषि को उन्नत बनाने की जरूरत : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

चंडीगढ़। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को कहा कि नई प्रौद्योगिकी के साथ देश में कृषि को उन्नत बनाने की आवश्यकता है, ताकि मेहनतकश किसानों को उसका लाभ मिले। राष्ट्रपति ने यहां भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा आयोजित 13 वें अंतरराष्ट्रीय कृषि मेला-एग्रोटेक इंडिया-2018 का उद्घाटन किया।

इस मौके पर उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय कृषि को समकालीन प्रौद्योगिकी, जलवायु परिवर्तन से सुरक्षा, कीमतों में आने वाले उतार-चढ़ाव और मांग में बदलाव के आघातों और स्थायी निवेश व व्यवसाय के साथ साझेदारी के अनुरूप खुद में बदलाव लाना होगा।’’

राष्ट्रपति ने कहा कि इन सब से कृषि उत्पादों के दाम में वृद्धि होगी और प्रपिस्पर्धा बढ़ेगी, जिससे आय में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि सरकार इन क्षेत्रों पर ध्यान दे रही है क्योंकि कृषि को उन्नत बनाने की चुनौती है।

कोविंद ने कहा, ‘‘भारतीय किसानों ने यह साबित किया है कि बिना किसी भय के नवाचार, नई प्रौद्योगिकी और वैज्ञानिक इनपुट को उल्लेखनीय ढंग से ग्रहण करते हैं।’’

उन्होंने कहा कि किसानों ने जोखिम को स्वीकार करने और उसे अवसर में बदलने में साहस का परिचय दिया है, जिसके फलस्वरूप भारत प्रमुख कृषि और संबंधित उत्पाद, जैसे- चावल, समुद्री उत्पाद, फल, सब्जियों और पूलों के निर्यातक के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे किसान कॉटन जैसी वाणिज्यिक फसलों की आपूर्ति दुनिया के अन्य देशों को करते हैं।’’

कोविंद ने कहा, ‘‘कृषि महज पेशा नहीं है। यह परंपरा और जीवन-पद्धति है। हजारों वर्षों से भारत की पहचान मुख्य रूप से कृषि से होती रही है। सिंधु घाटी में हमारे पूर्वज खाद्यान्नों की खेती करते थे। आज भी कृषि के क्षेत्र में हमारे कार्यबल के 50 फीसदी लोगों को रोजगार मिलता है और देश के सकल घरेलू उत्पाद में इसका 15 फीसदी योगदान है। ’’

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक और निजी साझेदारी से कृषि क्षेत्र का आधुनिकीकरण हो सकता है जिससे छोटे किसानों को काफी फायदा होगा। राष्ट्रपति ने कृषि अवशेष जलाने को लेकर चिंता जाहिर की और कहा कि इससे प्रदूषण होता है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-president ram nath kovind suggest way to destroy parli
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: president ram nath kovind, suggest, parli, president, ram nath kovind, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved