चंडीगढ़। हरियाणा विधानसभा के 25 अगस्त से शुरू होने वाले मानसून सत्र को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता की देखरेख में शुक्रवार को 3 दिनों के प्रश्नकाल के लिए ड्रा निकाले गए। इस दौरान 59 तारांकित प्रश्न पूछने वाले विधायकों के नामों की पर्चियां निकाली गईं। इन विधायकों के 60 तारांकित प्रश्न कार्यवाही का हिस्सा बनेंगे। इस दौरान नारायणगढ़ से विधायक शैली चौधरी, विधानसभा सचिव राजेंद्र कुमार नांदल और सचिवालय के दूसरे अधिकारी भी मौजूद रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि मानसून सत्र के लिए अभी तक 61 विधायकों ने 655 प्रश्न भेजे हैं। इनमें से 396 तारांकित और 259 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं। इसके साथ ही एक गैर सरकारी संकल्प की सूचना भी मिली है। उन्होंने बताया कि 25 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, 2 अल्प अवधि प्रस्ताव की सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। 4 कार्य स्थगन प्रस्ताव और एक प्राइवेट सदस्य विधेयक प्राप्त हुआ है।
विस अध्यक्ष ने बताया सत्र को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इसके लिए 23 अगस्त को सुरक्षा संबंधी बैठक और 24 दिसंबर को कार्य सलाहकार समिति (बीएसी) की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सत्र की अवधि और बिजनेस को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
10,900 करोड़ के पीएम ईवी स्कीम को मंत्रिमंडल की मंजूरी
छोटा शकील के साथी भरत जोटवानी ने अमेरिका में पीएम का इवेंट मैनेज किया था : पवन खेड़ा
चीन एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता, भारतीय सेना मुस्तैदी से तैनात : आचार्य प्रमोद कृष्णम
Daily Horoscope