• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

उच्च न्यायालय में न्यायिक कार्य हिंदी में भी कराने की तैयारी

Preparation of Judicial Work in High Court in Hindi - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार द्वारा बिजली-पानी बिलों को हिंदी में भी प्रकाशित करने के निर्देश के बाद अब पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में भी न्यायिक कार्य हिंदी में कराने की तैयारी की जा रही है।
हिंदी को हरियाणा में बेहतर तरीके से प्रशासनिक एवं न्यायिक कार्यवाही में शामिल कराने के लिए भाषा विभाग को भी सक्रिय किया जा रहा है। सरकार जल्द ही राज्यपाल प्रोफेसर कप्तान सिंह सोलंकी से इस संबंध में राष्ट्रपति को पत्र लिखने के लिए अनुरोध करेगी, ताकि हरियाणा में भी न्यायिक प्रक्रिया को हिंदी में प्रारंभ कराने की पहल की जा सके।
देश के चार उच्च न्यायालय इलाहाबाद (उत्तर प्रदेश), राजस्थान, मध्यप्रदेश, पटना (बिहार) में न्यायिक कार्यवाही राजभाषा हिंदी में किए जाने की अनुमति के बाद से याचिकाओं की सुनवाई और बहस हिंदी में की जाती है। सुनवाई उपरांत निर्णय भी हिंदी में दिए जाते हैं। इस प्रक्रिया को हिंदी बहुल राज्यों में बढ़ाने की मंशा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इच्छा जताई है कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में भी हिंदी भाषा में कार्यवाही की अनुमति मिले, ताकि वादियों को उनकी अपनी भाषा में पूरी प्रक्रिया को समझने तथा अपनी बात रखने का अवसर मिले।
सरकारी सूत्रों की मानें तो जनतंत्र में न्याय का एक उद्ेश्य यह थी है कि वादी को न्याय शीघ्र और उसकी भाषा में मिले तथा न्यायिक कार्यवाही के दौरान, वह मूकदर्शक न बना रहे। हाल ही में केरल उच्च न्यायालय के हीरक जयंती कार्यक्रम में भी खुद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा उच्च न्यायालय के निर्णयों को वादी की भाषा में उपलब्ध कराने पर जोर दिया है। ऐसे में राज्यपाल को यह अधिकार है कि वह राष्ट्रपति की पूर्व सहमति से उच्च न्यायालय में हिंदी भाषा को उच्च न्यायालय की कार्यवाहियों के लिए प्राधिकृत कर सकते हैं। ऐसे में जल्द ही प्रदेश सरकार राज्यपाल प्रोफेसर कप्तान सिंह सोलंकी से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को पत्र लिखने का अनुरोध करेगी।


भाषा विभाग को सक्रिय करेगी सरकार, हिंदी में जारी होंगे सरकुलर




प्रदेश सरकार के चंडीगढ स्थित कार्यालयों, विभागीय मुख्यालय एवं जिला स्तर पर अधिकांश सरकुलर अंग्रेजी में जारी किए जाते हैं। आम आदमी तक इनकी जानकारी बेहतर तरीके से पहुंचे, इसके लिए जल्द ही प्रदेश में हिंदी भाषा में सरकुलर जारी होंगे। इसके लिए सरकार ने भाषा विभाग को सक्रिय करने का निर्णय लिया है। पूरी योजना तैयार होने के बाद सभी विभागों से जुडे सरकुलरों को भाषा विभाग हिंदी भाषा में सरल तरीके से जिला स्तर पर भिजवाने की व्यवस्था करेगा, ताकि आमजन को इसका लाभ पहुंच सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Preparation of Judicial Work in High Court in Hindi
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: punjab and haryana high court, chief minister manohar lal, haryana cm, haryana news, haryana hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved