• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रदेश में बिजली निगमों द्वारा अब प्री-पेड मीटर भी लगाए जाएंगें

Prepaid meters will be installed by the power corporation in the state - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा बिजली निगमों द्वारा अब प्री-पेड मीटर भी लगाए जाएंगें। प्री-पेड मीटर के द्वारा उपभोक्ता जितना रिचार्ज करवाएगा उतनी ही बिजली प्राप्त कर सकेगा तथा जरूरत न होने पर अपने मीटरों को बंद भी कर सकेंगे। बिजली खपत न करने पर उसकी राशि जमा ही रहेगी और इस मीटर को मोबाइल की तरह ही रिचार्ज करवाया जा सकेगा। निकट भविष्य में उपभोक्ताओं को ऑनलाइन पेमेंट करने पर लगने वाले चार्ज से भी राहत दी जाएगी। डेबिट कार्ड अथवा के्रेडिट कार्ड से बिजली का भुगतान करने पर जो चार्ज लगता है, उस पर राहत दी जाएगी।
यह जानकारी हरियाणा बिजली निगमों के सीएमडी शत्रुजीत कपूर ने सिरसा में दी। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत स्मार्ट मीटरों की खरीद की जा चुकी है। लगभग दस लाख मीटर विभाग के पास आ चुके हैं और इन मीटरों को लगाने के लिए निकट भविष्य में एजेंसी को कार्य दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अगले दो वर्षों में प्रदेश के प्रत्येक घर के मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इस प्रणाली से मीटर रीडिंग को लेकर आ रही शिकायतों का निवारण होगा वहीं इस कार्य में पारदर्शिता आएगी व उपभोक्ता अपनी जरुरत के हिसाब से ही बिजली की खपत कर सकेगा और जरूरत न होने पर वह मीटर को बंद कर सकेगा।
उन्होंने कहा कि निगम की ओर से लोगों की समस्याएं सुनने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब बिजली सुधार समितियों का गठन प्रत्येक गांव में किया जाएगा। इस कार्य में ग्राम पंचायतों का सहयोग लिया जाएगा। निगम के कार्य में आने वाली बाधाओं को ग्रामीणों के सहयोग से दूर किया जाएगा। लाइन लॉस व सुधार के कार्यों में ग्रामीणों से सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विद्युत निगम बहुत ज्यादा घाटे में था और काफी लाइन लॉस कवर किया, अभी भी निगम घाटे में है, निगम का लक्ष्य इस घाटे को कम करना है, इसके लिए प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि लाइन लॉस कम करके निगम विद्युत आपूर्ति को बढ़ाने का प्रयास कर रही है।

शत्रुजीत कपूर ने बताया कि निगम का प्रयास विद्युत आपूर्ति में सुधार करने का है। प्रदेश के 280 गांवों को अर्बन पैट्रन पर आपूर्ति दी जा रही है। बिजली आपूर्ति भी इस वर्ष बढ़ी है तथा कट कम लगा है। अर्बन एरिया में 22 से 23 घंटे बिजली आपूर्ति दी जा रही है। प्रदेश के 1340 गांवों और 250 फीडर पर 24 घंटे बिजली दी जा रही है। उन्होंने बताया कि ढाणियों को चार घंटे अतिरिक्त बिजली दी जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Prepaid meters will be installed by the power corporation in the state
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: prepaid meters will be installed by the power corporation in the state, हरियाणा सरकार, haryana goverment, manohar lal khattar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved