चडीगढ़। राजस्थान के वरिष्ठ पत्रकार एवं वर्तमान में हरियाणा के राज्य सूचना आयुक्त प्रदीप शेखावत को हरियाणा सरकार ने राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार दिया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर 16 मई को देर रात राज्य के मुख्य सचिव की ओर से यह आदेश जारी किए गए। इसके साथ ही उन्होंने पदभार ग्रहण कर लिया। शेखावत मूलतः झुंझुनू जिले के टांई ग्राम के निवासी हैं और वे पत्रकारिता के माध्यम से करीब 34 वर्ष तक राजस्थान में सक्रिय रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मार्च माह से हरियाणा राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त का पद रिक्त था। वरिष्ठतम सूचना आयुक्त होने के कारण प्रदीप शेखावत को यह कार्यभार दिया गया है। शेखावत की आयोग में सकारात्मक कार्यशैली और प्रकरणों के तीव्र निष्पादन की छवि है। वे राज्य में अब तक तीन हजार से अधिक प्रकरणों का निस्तारण कर चुके हैं। वहीं सैकड़ों प्रकरणों में उन्होंने सूचना आवेदकों को मुवावजा राशि दिलवाई है।
उन्होंने अनेक प्रकरणों में राज्य लोक सूचना अधिकारियों पर 25 हज़ार रुपये का जुर्माना किया है।
शेखावत के पास अभी आयोग में कुल 38 महत्वपूर्ण विभागों का दायित्व है तथा आयोग में कुछ पद रिक्त होने से इनके पास विभागों की संख्या भी तुलनात्मक रूप से अधिक है। अतः: कार्य का व्यापक अनुभव होने से मुख्य सूचना आयुक्त के रूप में आयोग को कार्यानुभव का अधिक लाभ मिल सकेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इजरायली रक्षा मंत्री ने खामेनेई को युद्ध अपराधों पर सद्दाम जैसा अंजाम भुगतने की चेतावनी दी
पाकिस्तान : बलूचिस्तान के हालात पर मानवाधिकार संस्था चिंतित, नागरिकों पर हमले को लेकर सरकार से पूछा सवाल
ईरान ने तेल अवीव में इजरायली खुफिया ठिकानों पर हमला किया
Daily Horoscope