चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को दिल्ली सरकार पर सियासी हमला करते हुए आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी सरकार की आदत केवल झूठ बोलने और अपनी कमियों का दोष दूसरों पर मढ़ने की है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा से दिल्ली को जाने वाले पानी का BOD स्तर 2-3 MG प्रति लीटर है और CLC नहर के जरिए जो पानी दिल्ली को भेजा जाता है, उसमें BOD शून्य के बराबर है।
सैनी ने सवाल उठाया कि दिल्ली बॉर्डर से ओखला तक जो 28 नाले पानी में मिलते हैं, उनमें बढ़ते प्रदूषण के लिए कौन जिम्मेदार है? ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने यमुना को साफ करने के लिए दिल्ली सरकार को अब तक 6000 करोड़ रुपए से ज्यादा दिए हैं। पिछले 2 सालों में ही दिल्ली सरकार को 3000 करोड़ रुपए मिले। लेकिन, इन पैसों का इस्तेमाल जनता के हित में न होकर निजी विलासिता में किया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारी पैसों से शीशमहल बनाना और जनता के मुद्दों को नजरअंदाज करना आम आदमी पार्टी की आदत बन चुकी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
राहुल और प्रियंका गांधी निषेधाज्ञा तोड़ने के लिए आतुर हैं : दिनेश प्रताप सिंह
Daily Horoscope