- तीन हजार पौधे लगाने की मुहिम का प्रो सोमनाथ ने किया आगाज़
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चंडीगढ़। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय परिसर में एक दिन में तीन हजार पौधे लगाने के अभियान की शुरुआत की। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय की अकादमी काउंसिल की बैठक में प्रस्ताव पास कर निर्णय लिया गया था कि प्रत्येक विद्यार्थी एक पेड़ लगाएगा।विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह भी निर्णय लिया है कि आगामी एक वर्ष में विश्वविद्यालय से संबंधित महाविद्यालयों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी कुल 75 हजार पेड़ लगाएंगे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि रोपे गए पौधे के संरक्षण एवं सुरक्षा की जिम्मेवारी उसे लगाने वाले छात्र की होगी। छात्र को जियोटैग के साथ पेड़ की तस्वीर टैग करनी होगी। उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए इस तरह का अभियान चलाकर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय प्रकृति के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। आने वाले दिनों में छात्रों के लिए पेड़ लगाना नॉन क्रेडिट कोर्स के रूप में लागू किया जाएगा। इसको ऑडिट कोर्स की संज्ञा भी दी जा सकती है तथा इसे पाठ्यक्रम में अनिवार्य भी किया गया है।
देशभर में दशहरे की धूम : लाल किले में रावण दहन, राष्ट्रपति मुर्मु और PM मोदी ने राम-लक्ष्मण को तिलक किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी
Daily Horoscope