• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पेट्रोल पंप संचालक हो जाएं सावधान ! किसी से भी डिजीटल राशि लेकर नकदी देने से बचें

Petrol pump operators should be careful! Avoid taking digital money from anyone and giving cash. - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। पैट्रोल पंप संचालक डिजीटल माध्यम से लेन देन करते हुए सतर्क हो जाएं क्योंकि उनकी जरा सी लापरवाही उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा सकती है। हरियाणा पुलिस द्वारा प्रदेश के सभी पैट्रोल पंप संचालकों को सचेत रहने के लिए कहा गया है। डिजीटल माध्यम से लेन -देन करने वाला व्यक्ति साइबर अपराधी भी हो सकता है। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बताया कि पुलिस के संज्ञान में आया है कि साइबर अपराधी डिजिटल माध्यम से साइबर धोखाधड़ी करके बैंक खातों में राशि ट्रांसफर करते हैं। फिर किसी भी पेट्रोल पंप पर जाकर पेट्रोल पंप संचालकों से सांठगांठ करके नकदी निकलवा लेते हैं जो कि गलत है। ऐसे में सभी पैट्रोल पंप संचालकों को सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि उनकी जरा सी लापरवाही उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा सकती है। उन्होंने बताया कि 30 दिसंबर शनिवार की दोपहर हरियाणा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक महिला के बैंक खाते से ₹50000 की राशि का साइबर फ्रॉड हुआ है। शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि साइबर अपराधी द्वारा खुद को फोन पर इंश्योरेंस पॉलिसी का प्रतिनिधि बताया गया। कहा गया कि आपकी पॉलिसी मैच्योर हो गई है और आप इसका लाभ लेते हुए ऑनलाइन माध्यम से अपने बैंक खाते में राशि को ट्रांसफर करवा लीजिए। इसके बाद जब महिला ने इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रतिनिधि के बताएं अनुसार प्रक्रिया पूरी की तो उसके बैंक खाते में पैसा डालने की बजाय निकलना शुरू हो गया।
इसके बाद शिकायतकर्ता को महसूस हुआ कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई है। शिकायतकर्ता ने तुरंत इसकी जानकारी साइबर हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई। इस दौरान पता लगा कि यह मामला जिला नूंह का है। इसके बाद नूह पुलिस तथा साइबर थाना पंचकूला द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए संयुक्त रूप से 2 टीम बनाई गई। इसके लिए एसपी साइबर अमित दहिया के मार्गदर्शन में एक टीम साइबर थाना पंचकूला से भेजी गई।
पाया गया कि साइबर अपराधियों ने नूंह जिले के पेट्रोल पंप पर जाकर राशि को नकदी में निकलवा लिया है। हरियाणा पुलिस की टीम ने इस मामले में शामिल तीनों आरोपियों को पकड़ लिया है, जिन्हें कोर्ट में पेश किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे नकदी निकलवाने के लिए पेट्रोल पंप संचालकों से 3 से 5 प्रतिशत तक चार्ज करते थे। आरोपियों के पास से डिजिटल एविडेंस बरामद किए जा चुके हैं।
कपूर ने बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा टास्क बेस्ड फ्रॉड भी इन दिनों किया जा रहा है। इस फ्रॉड में साइबर अपराधियों द्वारा पैसे कमाने का प्रलोभन देते हुए व्यक्ति को टास्क दिए जाते हैं और व्यक्ति इन टास्क को पूरा करते हुए साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाता है। साइबर अपराधी सेक्सटोरशन के माध्यम से भी लोगों को ब्लैकमेल कर रहे हैं ऐसे में लोगों को सतर्क रहना चाहिए।
एक अन्य तरीका गूगल बेस्ड सर्च को लेकर भी किया जा रहा है। कई बार लोग नई वेबसाइटों पर जाकर अपने बैंक खाता संबंधी निजी जानकारी सांझा कर देते हैं और साइबर फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं। इसी प्रकार, ऑनलाइन शराब की खरीदारी को लेकर भी फ्लैश होने वाली गूगल ऐड के माध्यम से भी साइबर फ्रॉड किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Petrol pump operators should be careful! Avoid taking digital money from anyone and giving cash.
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, petrol pump operators, caution, transactions, digital medium, carelessness, behind bars, haryana police, alertness, cyber criminal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved