• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जल्दी चुनाव होने से जनता खुश, एक महीना पहले ही मिलेगा बीजेपी से छुटकारा : चौ. उदयभान

People are happy with the early elections, we will get rid of BJP a month earlier: Choudhary Udaybhan - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। विधानसभा चुनाव की परीक्षा के लिए कांग्रेस का हर कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार है। पिछले पांच साल में सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़क से लेकर विधानसभा और संसद तक लगातार हमने संघर्ष किया है। उन्होंने कहा कि जल्दी चुनाव होने से हरियाणा की जनता खुश है। एक महीने पहले ही भाजपा से छुटकारा मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा, विपक्ष आपके समक्ष, जन आक्रोश रैली, जन मिलन समारोह, घर-घर कांग्रेस अभियान, धन्यवादी कार्यकर्ता सम्मेलन और हरियाणा मांगे हिसाब जैसे कार्यक्रमों के जरिए कांग्रेस ने हर वर्ग की समस्या और दुख-दर्द को समझा है। पार्टी की सरकार बनने पर इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
इसके विपरीत भाजपा के नेता पूरे पांच साल जनता से दूर रहे और अब चुनाव के ऐन वक्त पर हवा-हवाई घोषणाएं करके लोगों का विश्वास जीतना चाहते हैं, लेकिन जनता अब इनके झांसे में नहीं आने वाली। प्रदेश की 36 बिरादरी की जनता ने भाजपा को पूरी तरह उखाड़ने का मन बना लिया है। यह शब्द कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने प्रेस को जारी एक बयान में कहें।
चौधरी उदयभान ने कहाकि कांग्रेस पांच साल से ही चुनावी एक्शन मोड में है। अलग-अलग कार्यक्रम के माध्यम से पूरे हरियाणा की जनता से कांग्रेस के नेता रूबरू हुए हैं। सांसद दीपेंद्र हुड्डा की हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा में भारी जन सैलाब उमड़ रहा है। पदयात्रा समेत पार्टी के सारे कार्यक्रमों में उमड़े जनसमर्थन को देखकर बीजेपी हड़बड़ा गई है। चुनाव का ऐलान होते ही बीजेपी की चुनावी घोषणाओं की भी पोल खुल गई है।
सरकार अपने किसी वादे को अमलीजामा नहीं पहना पाई। अपने चुनावी वादे के मुताबिक ना बीजेपी ने सरपंचों को फंड दिया, ना कच्चे कर्मचारियों को जॉब सिक्यूरिटी दी, ना भर्तियां की। इसलिए बीजेपी का ग्राफ लगातार नीचे जा रहा था। यही वजह रही होगी कि प्रदेश में चुनाव जल्द करवाए जा रहे हैं। हरियाणा की जनता और कांग्रेस ने इसका दिल खोलकर स्वागत किया है, क्योंकि लोगों को बीजेपी के कुशासन से एक महीना पहले ही छुटकारा मिलने जा रहा है।
पार्टी ने सभी 90 सीटों से उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी थी। कांग्रेस ने आने वाली सरकार के कामों का रोड मैप भी तैयार कर लिया है और अब जल्द ही कांग्रेस अपना घोषणा पत्र जारी करेगी।
चौधरी उदयभान ने कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही एक साल के भीतर 1 लाख पक्की भर्तियां की जाएंगी। हरियाणा से पेपर लीक और भर्ती माफिया का सफाया करके मेरिट के आधार पर नौकरियां दी जाएंगी। भर्ती प्रक्रिया और उसकी पारदर्शिता में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भर्तियों में अनियमितता के खिलाफ कड़े कानून लागू किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को 6000 पेंशन, कर्मचारियों को ओपीएस, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। जल्द ही पार्टी का घोषणा पत्र जारी होगा, जिसमें 5 साल की सरकार के कामों का पूरा रोडमैप होगा। कांग्रेस पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपनी घोषणाओं को लागू करेगी और हरियाणा को बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध व नशे से मुक्ति दिलाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-People are happy with the early elections, we will get rid of BJP a month earlier: Choudhary Udaybhan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, congress worker, assembly elections, anti-people policies, government criticism, street protests, parliament opposition, haryana elections, bjp, early elections, political strategy, election preparedness, congress campaign, public sentiment, government change, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved