चंडीगढ़। हरियाणा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) करनाल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यमुनानगर जिले के छछरौली तहसील के हल्का पटवारी अशोक कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को शिकायतकर्ता से 3,000 रुपये की नकद रिश्वत लेते समय कार्यालय तहसील छछरौली में पकड़ा गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
ब्यूरो ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत अभियोग संख्या 07 दिनांक 10 जून 2025 थाना एसीबी पंचकूला में मामला दर्ज कर लिया है।
शिकायतकर्ता ने एसीबी करनाल को दी गई शिकायत में आरोप लगाया था कि अशोक कुमार ने गांव छंगरोली में स्थित 142 कनाल 6 मरले भूमि का इंतकाल राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने के एवज में 10,000 रुपये रिश्वत मांगी थी। बाद में आरोपी ने 3,000 रुपये में सौदा तय कर लिया, जिसे लेते समय उसे रंगे हाथ दबोच लिया गया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हरियाणा के प्रमुख ने आमजन से अपील की है कि यदि कोई भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी उनसे किसी सरकारी कार्य के लिए रिश्वत मांगता है तो उसकी सूचना एसीबी के टोल फ्री नंबर 1800-180-2022 अथवा 1064 पर तत्काल दें।
अमेरिका ने गुआम भेजे बी-2 स्टील्थ बमवर्षक, ईरान-इज़रायल तनाव के बीच बढ़ी सैन्य सक्रियता
सिंधु जल संधि पर अमित शाह के बयान से पाकिस्तान भड़का, कहा – अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का उल्लंघन
ब्राजील में हॉट एयर बैलून में भीषण आग, 21 यात्रियों में 8 की मौत, 13 घायल...कैमरे में कैद हुई घटना
Daily Horoscope