चंडीगढ़। रेल यात्रियों के लिए एक अहम अपडेट आया है। हरियाणा से गुजरने वाली कई ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कोचों की संख्या अस्थायी रूप से बढ़ाने का फैसला किया है। इससे यात्रा करने वाले लोगों को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी और टिकट बुकिंग में भी राहत मिलेगी। आइए जानते हैं .किन ट्रेनों में यह बदलाव किया गया है।इन ट्रेनों में बढ़ाए गए कोच
भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों में अस्थायी रूप से थर्ड एसी, सेकेंड स्लीपर और जनरल क्लास के कोच जोड़े हैं। इसके पीछे यात्रियों की बढ़ती संख्या एक बड़ी वजह है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
यहां उन ट्रेनों की पूरी सूची दी गई है :
बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर ट्रेन सेवा (ट्रेन सं. 14717/14718)बीकानेर से: 3 फरवरी से 28 फरवरी
हरिद्वार से : 4 फरवरी से 1 मार्च बढ़े हुए कोच: 1 थर्ड एसी और 1 सेकंड स्लीपर
बाड़मेर-ऋषिकेश-बाड़मेर ट्रेन सेवा (ट्रेन सं. 14888/14887)बाड़मेर से: 1 फरवरी से 28 फरवरी
ऋषिकेश से : 3 फरवरी से 2 मार्चबढ़े हुए कोच: 1 सेकंड स्लीपर
ऋषिकेश-श्रीगंगानगर-ऋषिकेश ट्रेन सेवा (ट्रेन सं. 14816/14815)ऋषिकेश से: 2 फरवरी से 1 मार्च
श्रीगंगानगर से: 3 फरवरी से 2 मार्च बढ़े हुए कोच: 1 सेकंड स्लीपर
श्रीगंगानगर-अंबाला-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस (14735/14736)अस्थायी वृद्धि : 1 फरवरी से 28 फरवरी कोच बढ़ाए गए: 5 जनरल क्लास
श्रीगंगानगर-बठिंडा-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस (54754/54753)अस्थायी वृद्धि : 1 फरवरी से 28 फरवरी तक कोच बढ़ाए गए: 5 जनरल क्लास
दिल्ली सराय-सीकर-दिल्ली सराय (14714/14713)
दिल्ली सराय से: 5 फरवरी से 28 फरवरी तकसीकर से: 5 फरवरी से 28 फरवरी तक कोच बढ़ाए गए: 1 थर्ड एसी और 2 सेकंड स्लीपर
बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर (22464/22463) बीकानेर से: 1 फरवरी से 25 फरवरी तक
दिल्ली सराय से: 2 फरवरी से 28 फरवरी तक कोच बढ़ाए गए: 1 थर्ड एसी और 2 सेकंड स्लीपर
श्रीगंगानगर-तिरुच्चिरापल्ली एक्सप्रेस (22497/22498)श्रीगंगानगर से: 3 फरवरी से 24 फरवरी तक
तिरुचिरापल्ली से: 7 फरवरी से 28 फरवरी तक कोच बढ़ाए गए: 1 थर्ड एसी रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को फायदा होगा।
रेलवे के इस फैसले से हरियाणा से यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। थर्ड एसी और स्लीपर कोच बढ़ने से लंबा सफर आरामदायक होगा। जनरल क्लास के कोच बढ़ने से जनरल यात्रियों को भीड़भाड़ से भी राहत मिलेगी।आंकड़ों के मुताबिक: 2022-23 में भारतीय रेलवे से करीब 800 करोड़ यात्री सफर कर चुके हैं।हरियाणा और उत्तर भारत के क्षेत्रों में यात्रियों की संख्या में पिछले साल के मुकाबले 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।बीकानेर, श्रीगंगानगर और ऋषिकेश जैसे लोकप्रिय रूटों पर टिकट बुकिंग की मांग में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
कहां से मिलेगी ज्यादा जानकारी?
रेल यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने गंतव्य से संबंधित रेलवे के आधिकारिक पोर्टल या एनटीईएस ऐप पर जाकर लाइव अपडेट चेक करें। इससे ट्रेन की टाइमिंग और कोच की जानकारी आसानी से मिल जाएगी।भारतीय रेलवे का यह कदम यात्रा को सरल और सुगम बनाने के लिए उठाया गया है। हरियाणा और इससे जुड़े रूटों पर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह खबर काफी राहत भरी है। अगर आप भी इन ट्रेनों से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो जल्द टिकट बुक कराएं और यात्रा का आनंद लें।
दिल्ली चुनाव में हार से सबक ले कांग्रेस और 'आप', मिलकर लड़ते तो नतीजा कुछ और होता
'डबल डेटिंग' करने वाली कांग्रेस दिल्ली चुनाव में खाता नहीं खोल पाई : अनुराग ठाकुर
मिल्कीपुर उपचुनाव में अपनी शर्मनाक हार पर सपा जनता को जवाब दे : मायावती
Daily Horoscope