• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हमारी सेना ने देश को विश्व स्तर पर गर्व का अनुभव कराया : बड़ौली

Our army made the country feel proud at the world level: Baroli - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली सोनीपत के फ़रमाना और क़वाली गांव में आयोजित आर्मी ब्लड डोनेशन कैम्प और फ्री स्वास्थ्य जांच शिविर में पहुंचे। यहां उन्होंने युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान न केवल एक जीवनदायी कार्य है, बल्कि यह देश सेवा का भी एक माध्यम है, विशेषकर तब जब यह हमारी सेना के लिए किया जाए। इस अवसर पर विधायक पवन खरखोदा, श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर गुरु माँ अंजनी देवा नंदगिरी महाराज एवं गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि इस तरह के कैम्प में हिस्सा लें और स्वेच्छा से रक्तदान कर अपने कर्तव्य का परिचय दे। बड़ौली ने युवाओं को नशे से दूर रहकर सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेने के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यक्रमों में युवाओं की अधिक से अधिक भागीदारी निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकती है।

बड़ौली ने कहा कि ‘‘ऑपरेशन सिंदूर’’ की ऐतिहासिक सफलता से देश और प्रदेश में उत्साह है। भारतीय सेनाओं के अदम्य साहस और पराक्रम के सम्मान में प्रदेशभर में तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही है। प्रदेश का आम नागरिक, सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं। उन्होंने भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना करते हुए कहा कि हमारी सेना ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया है। हमारी सेना की जितनी भी प्रशंसा की जाए वो कम है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने बता दिया है कि देश की आन-बान-शान से खिलवाड़ करने वालों को परिणाम भुगतना होगा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारत पहले किसी को छेड़ता नहीं, लेकिन अगर कोई भारत की संप्रभुता में हस्तक्षेप करता है तो उसको करारा जवाब भी देता है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की ताकत का प्रतीक बताते हुए कहा कि ’ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान हमारी सेना ने आतंकी ठिकानों को बर्बाद किया और आतंकियों का खात्मा किया। बड़ौली ने कहा कि हमारी सेना ने देश को विश्व स्तर पर गर्व का अनुभव कराया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Our army made the country feel proud at the world level: Baroli
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, bjp state president, pandit mohan lal baroli, sonipat, reached the army blood donation camp, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved