चंडीगढ़। हरियाणा के हिसार जिले के सुलखनी गांव का एक 60 वर्षीय बुजुर्ग 165 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया। गांव के सरपंच पर अपना मकान तुड़वाने का आरोप लगा कर उसने टावर से कूद कर जान दे देने की धमकी दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
टावर के इर्द-गिर्द इकट्ठे हुए ग्रामीणों ने इस बारे में पुलिस को सूचित किया। डीएसपी संजय बिश्नोई पुलिस कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। टावर पर चढ़े निहालदीन को आश्वासन दिया गया कि उनका मकान तुड़वाने के मामले में सरपंच और खंड विकास व पंचायत अधिकारी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। परिवार के लोगों ने भी निहालदीन से नीचे उतरने की गुहार लगाईं गई, लेकिन उसने सब सुना-अनसुना कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची एसडीएम शालिनी चेतल ने कहा कि वे खुद मामले की जांच करेंगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
निहालदीन का कहना है कि पुरानी रंजिश के चलते सरपंच धर्मपाल ने जेसीबी से उसका मकान गिरवा दिया। जब इस मामले की जिला प्रशासन को शिकायत दी तो उसे देख लेने की धमकियां दी गई। शिकायत वापस लेने के लिए भी लगातार दवाब बनाया जा रहा है। ऐसे में इन्साफ मिलता नजर नहीं आया तो जान देने के इरादे से निहालदीन टावर पर चढ़ गया।
हिंसा करने वालों के खिलाफ तेज होगा एक्शन- गृहमंत्री ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
एसएफजे मामले में दीप सिद्धू एनआईए समन पर पेश नहीं हुए थे
किसान नेताओं के नियंत्रण से बाहर हो गया प्रदर्शन - मनोहर लाल खट्टर
Daily Horoscope