चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा है कि अब प्रदेश में राज्य सरकार के कॉन्ट्रैक्चुअल कर्मचारियों को भी अपने गृह स्थान और भारत में किसी भी स्थान पर जाने के लिए एलटीसी के एवज में एक महीने का वेतन मिलेगा।
कौशल ने कहा कि कॉन्टैक्चुअल कर्मचारी एलटीसी के एवज में एक महीने के वेतन लेने के हकदार होंगे। जिनका एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया है और उनका अनुबंध साल दर साल के आधार पर 4 वर्ष से अधिक की अवधि के लिए बढ़ा दिया गया है, वे इसके लिए पात्र हैं। चार वर्ष के ब्लॉक की गणना राज्य सरकार की संस्थाओं, बोर्डों, निगमों, प्राधिकरणों एवं सहकारी संस्थाओं के अधीन उनके पद ग्रहण करने की वास्तविक तिथि से की जाएगी। एक माह के वेतन के बराबर राशि स्वीकृत करने के लिए विभागाध्यक्ष सक्षम होंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
किसान आंदोलन की दिशा तय करने के लिए बनी पांच सदस्यीय समिति - राकेश टिकैत
‘बैलेट पेपर से चुनाव कराओ, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा’, लोकसभा में बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा
संध्या थिएटर मामला - पुष्पा की सुबह गिरफ्तारी, दोपहर बाद जमानत
Daily Horoscope