• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नेशनल ई-विधान एप्लिकेशन विधानसभा कार्यवाही में पारदर्शिता लाएगीः ज्ञानचंद गुप्ता

National e-Vidhan application will bring transparency in assembly proceedings: Gyanchand Gupta - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा के विदेश सहयोग विभाग ने द्विपक्षीय वार्ता की एक नई पहल शुरू की है। इसके तहत हरियाणा-सस्केचेवान में अपने सर्वोत्तम अभ्यासों के साथ विचारों का आदान-प्रदान किया गया। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहाकि नेवा (नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन) के सफल क्रियान्वयन से राज्य विधानसभा को पूरी तरह पेपरलेस कर दिया है। इससे न केवल प्रक्रिया में तेजी आएगी बल्कि विधानसभा की कार्यवाही में पारदर्शिता भी आएगी।
गुप्ता ने यहां हरियाणा-सस्केचेवान लेजिस्लेटिव एक्सचेंज-2023 कार्यक्रम के दौरान विदेशी प्रतिनिधिमंडलों के साथ हरियाणा विधानसभा की विभिन्न पहलों और कामकाज का आदान-प्रदान करते हुए यह बात कही। सस्केचेवान विधानसभा के अध्यक्ष, रैंडी वीकस और उनके नेतृत्व में विदेशी प्रतिनिधिमंडल, हरियाणा के विपक्ष के विधायक और डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा, विदेश सहयोग तथा सूचना, जनसंपर्क, भाषा और संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव अनुराग अग्रवाल भी बैठक में मौजूद थे।
पेपरलेस ई-विधानसभा के कारण 98% कागज की बचतः
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि डिजिटलीकरण समय की सबसे बड़ी जरूरत है। ई-विधानसभा से सदन की कार्यवाही, जिसमें एजेंडा नोटिस, बुलेटिन, बिल, तारांकित और अतारांकित प्रश्न और उनके उत्तर, पटल पर रखे जाने वाले दस्तावेज़, विभिन्न समितियों के प्रतिवेदन आदि को कागज के उपयोग के बिना प्रभावी ढंग से निष्पादन किया गया है। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह परियोजना महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है क्योंकि नेवा के तहत कार्यवाही के कारण 98 प्रतिशत तक कागज की बचत हुई है। गुप्ता ने बताया कि विधानसभा की नियम समिति ने मानसून सत्र-2022 से बैठकों की अवधि डेढ़ घंटे से बढ़ाकर 6 घंटे कर दी है। सत्र के दौरान कार्यवाही प्रात: 11 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।
कार्यवाही में शून्यकाल की शुरुआतः
गुप्ता ने कहा कि हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान सभी दिनों में शून्यकाल शुरू किया है। जब शून्यकाल एजेंडा का हिस्सा बना, यह राज्य के इतिहास में पहली बार हुआ। विधानसभा ने एक और प्रयोग किया है जिसमें सत्र की अवधि के अलावा प्रत्येक सदस्य द्वारा एक महीने में तीन प्रश्न पूछे जा सकते हैं। बजट सत्र के दौरान 8 मार्च, 2021 को महिला दिवस पर सदन की कार्यवाही 5 महिला विधायकों को सौंपी गई। यह प्रयोग राज्य में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए किया गया।
विधानसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारणः
गुप्ता ने बताया कि कार्यवाही के सीधे प्रसारण से विधायक अपने विधायी कार्यों पर ध्यान देंगे। इस पहल से जनता को भी पता चलेगा कि उनके प्रतिनिधि सदन में मामला रख रहे हैं या नहीं। इस संबंध में हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही सेटेलाइट आधारित टीवी चैनलों के लिए उपलब्ध कराई गई है।
हरियाणा आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभराः
विदेश सहयोग विभाग के प्रधान सचिव अनुराग अग्रवाल ने कहा कि हरियाणा कृषि प्रधान राज्य होने के अलावा, आर्थिक शक्ति के रूप में उभरा है। ऑटोमोबाइल विनिर्माण गतिविधि का एक केंद्र है। देश के केन्द्रीय अन्न भण्डार में एक प्रमुख योगदानकर्ता के अलावा घरेलू और विदेशी दोनों तरह के निवेश करने वालों की नजर में है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दूरदर्शी नेतृत्व में हरियाणा सरकार न केवल उद्योग को संभालते हैं, बल्कि राजकोषीय और वित्तीय प्रोत्साहन और देखभाल के उर्वरक के रुप में सुनिश्चित करते हैं कि उद्योग के बीज अंकुरित हों और अधिक से अधिक खिलें।
भारतीय छात्रों को सुरक्षा और सहयोग का आश्वासनः
सस्केचेवान के प्रतिनिधिमंडलों ने अंतर्राष्ट्रीय भारतीय छात्रों को सुरक्षा और सहयोग का आश्वासन दिया। विदेश सहयोग विभाग हरियाणा और सस्केचेवान के बीच आपसी सहयोग के लिए पहले से ही एक समझौता ज्ञापन है। विदेश सहयोग विभाग ने कनाडा में अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया है। सस्केचेवान विधानसभा की प्रक्रिया और कामकाज का आदान-प्रदान करते हुए अध्यक्ष रैंडी वीक्स ने कहा कि सस्केचेवान की सरकार भारत के छात्रों के लिए कुशल रोजगार सृजित करने की संभावनाओं का पता लगाएगी। सस्केचेवान विधानमंडलों या सरकार के चुनावों के लिए मतपत्र मतदान प्रणाली रखता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-National e-Vidhan application will bring transparency in assembly proceedings: Gyanchand Gupta
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana assembly, gyanchand gupta, chandigarh, haryana, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved