• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

संगीत सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि साहस, एकाग्रता एवं करुणा विकास भी करता है : दत्तात्रेय

Music not only entertains but also develops courage, concentration and compassion: Dattatreya - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। कला, संगीत, नृत्य न केवल हमारे जीवन में रंग भरते है बल्कि कला-संगीत रोगों को दूर करने की शक्ति भी रखते है। इसलिए हम सबको अपने जीवन में कला-संगीत को भरपूर महत्व देना चाहिए। हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने यह उद्गार रविवार देर सांयकाल टैगोर थिएटर, चंडीगढ़ में वायब्रेशन संगीत-समूह द्वारा महान समाजसेवी दम्पत्ति स्वर्गीय गुरशरण कौर व हरिभगत बैंस जी की पावन स्मृति में तेहरवीं वार्षिक संगीत संध्या के अवसर पर व्यक्त किए। राज्यपाल हरियाणा ने दीप शिखा प्रज्वलित करके संगीत संध्या का शुभारंभ किया। इस अवसर पर हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। इस संगीत संध्या में भारतीय संगीत का दुनिया में डंका बजाने वाली महान गायिका साधना सरगम सेलिब्रिटी अतिथि के रूप में कार्यक्रम में मौजूद रही।
महान गायिका साधना सरगम एवं वायब्रेशन ग्रुप के संस्थापक हरमन जैकब व नरेश जैकब ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने वायब्रेशन संगीत-समूह द्वारा मूक-बधिर, विकलांग और बेसहारा गरीब लोगों की मदद करने के लिए ग्रुप की सराहना करते हुए कहा कि इसी प्रकार मानवता के कार्यों के लिए लोगों को आगे आना चाहिए।
बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि यह वास्तविकता है कि संगीत, कला और साहित्य देशों की सीमाओं से परे होते हैं। आज विश्व में हमारी संस्कृति की अलग पहचान है। नृत्य, गीत, संगीत, साहित्य, चित्रकारी और लेखन जैसी रचनात्मक विधाओं के माध्यम से हमारे कलाकार, लेखक व साहित्यकार देश की बहुरंगी संस्कृति को विभिन्न मंचों पर प्रस्तुत करते हैं।
संगीत संध्या का संगीत निर्देशन चंडीगढ़ के मशहूर बांसुरी वादक वेवल शर्मा और उनके सुपुत्र गीत कौतिष द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पंजाब के डीजीपी संजीव कालरा, हरियाणा राजभवन के कम्पट्रोलर जगन्नाथ बैंस, चंडीगढ़ और विभिन प्रदेशों के संगीतकार नन्द किशोर, सुनील, विपिन गुलाटी, वैशाली, मंजू भट्ट, तनुश्री सहित अनेक गायक मौजूद रहे। संगीत संध्या में महान गायिका सुश्री मन्नत नूर भी मौजूद थी। राज्यपाल ने सभी गीतकारो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Music not only entertains but also develops courage, concentration and compassion: Dattatreya
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, art, music, dance, haryana governor, bandaru dattatreya, diseases, importance of art and music, thirteenth annual musical evening, vibration music group, tagore theatre, gursharan kaur, haribhagat bains ji, inauguration, lighting the lamp, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved