• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

कोरोना बारे जिले के हर नागरिक को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है: मुकेश कुमार आहूजा

Mukesh Kumar Ahuja Said, Work is being done to make every citizen aware of the corona district - Chandigarh News in Hindi

पंचकूला। उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि प्रशासन द्वारा कोरोना बारे जिला के हर नागरिक को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। वर्तमान में कोरोना के लक्षण सामने नहीं आ रहे हैं लेकिन हमें इससे ओर ज्यादा सचेत रहने की आवश्यकता है।

उपायुक्त जिला सचिवालय के सभागार में धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 31 मार्च तक का समय गम्भीर है। इसलिए धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि सरकार ने महामारी घोषित किया गया है, इसलिए धार्मिक स्थलों पर चलने वाले भण्डारे तुरंत प्रभाव से बंद कर दें। सामुदायिक कीचन में कार्य करने वालों को मास्क पहनाएं। उन्होंने कहा कि इस समय को सेवा भाव के साथ बिताए और आपसी तालमेल के साथ इस भंयकर संक्रमण से लोगों को सचेत एवं जागरूक करते हुए लोगों का जीवन सुरक्षित बनाने में सहयोग करें।

उपायुक्त ने कहा कि मंदिरों, गुरूद्वारों में ज्यादा संख्या में लोग एकत्र न होने के साथ ज्यादा देर तक भी न रहें। इसके अलावा मंदिरों एवं गुरूद्वारों में विशेषकर खांसी, जुकाम, बुखार आदि से पीड़ित व्यक्तियों को धार्मिक स्थलों पर न आने एवं अन्य व्यक्तियों से 2 मीटर की दूरी बनाए रखने की बार बार घोषणाएं करते रहे। गुरूद्वारे में सिर पर रखने वाले रूमाल पर प्रतिबंद लगाए ताकि आने वाला प्रत्येक व्यक्ति अपना रूमाल व कपड़ा लेकर आए और प्रयोग करें।

उन्होंने कहा कि माता मनसा देवी मंदिर एवं काली माता मंदिर कालका में तुरन्त प्रभाव से भण्डारों पर प्रतिबंद लगा दिया है। बैठक में सैक्टर 7 गुरूद्वारा प्रबंधकों ने बताया कि गुरूद्वारे में लंगर सेवा बंद करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए उपायुक्त ने उनका विशेष रूप से आभार जताया। उन्होंने नाडा साहेब गुरूद्वारे में भी लंगर सेवा बंद के लिए गुरूद्वारा प्रबंधन कमेटी से शीघ्र आदेश लेने को कहा।

बैठक में मौलवियों ने कहा कि नमाज में मुख्य मस्जिदों में लोगों को ज्यादा एकत्र होने की बजाय अपने नजदीकी मस्जिदों में ही कम संख्या में लोगों को शामिल होने का अनुरोध किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि अब तक जिला में 149 लोगों को निगरानी में रखा गया है तथा जिनमें से 18 लोगों के निगरानी का समय पूरा हो गया है। जिला में 10 लोगों के सैम्पल लिए गए जिनमें से 9 लोगों के सैम्पल नेगेटिव पाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों को स्वास्थ्यय विभाग द्वारा घरों में रहने की सलाह दी गई है वे अपने घरों पर ही रहें। यदि कोई ईधर उधर घूमते पाया गया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना को लेकर महामारी घोषित किया गया है। शहर के साकेत अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बढ़ाए जा रहे हैं। इसके अलावा प्राइवेट व निजी अस्पतालों ने भी वार्डों की संख्या दोगुनी कर दी है।

बैठक में पुलिस उपायुक्त मोहित हाण्डा ने कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल पर कोई आस्था के नाम पर अफवाह फैलाए उसकी अपने नजदीकी पुलिस थाने व चौकी में तुरन्त सूचना दें। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। इसके अलावा धार्मिक स्थलों पर पुलिस की गाड़ियां समय समय पर गश्त कर रही है। उन्होंने लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित करने को कहा।

इस अवसर पर एसडीएम धीरज चहल, सिविल सर्जन डाॅ. जसजीत कौर, डिप्टी सिविज सर्जन एवं नोडल अधिकारी डाॅ.राजीव नरवाल सहित मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारा प्रंबधन कमेटियों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mukesh Kumar Ahuja Said, Work is being done to make every citizen aware of the corona district
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana, deputy commissioner mukesh kumar ahuja, corona virus, awareness for corona vasaras, meeting of officials of religious institutions, corona vasaras epidemic declared, kovid-19, religious events closed, haryana news\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved