• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने IPS पूरन कुमार के घर पहुँचकर अर्पित की श्रद्धांजलि, सोनिया गांधी ने भेजा शोक संदेश

MP Deepender Hooda paid tribute to IPS Puran Kumar at his home; Sonia Gandhi sent a condolence message - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के साथ आज कांग्रेस के प्रतिनिधि मण्डल ने दिवंगत IPS पूरन कुमार के घर पहुँचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। दीपेन्द्र हुड्डा ने परिवार से मिलकर शोक प्रकट किया और कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी द्वारा भेजे शोक संदेश को पढ़ा। पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि परिवार की सहमति के बिना ही पोस्टमार्टम कराने की खबर सामने आ रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है और स्वीकार्य नहीं है। न्याय में विलंब हुआ है। पिछले 2-3 दिनों में न्याय का चक्र जिस गति से घूमना चाहिए, नहीं घूम रहा। अभी तक की कार्रवाई से परिवार संतुष्ट नहीं है। परिवार की संतुष्टि में ही देशवासियों और समाज की संतुष्टि है। उन्होंने कहा कि दलित समाज समेत पूरा देश आज देश-प्रदेश की सरकार की तरफ टकटकी लगाए देख रहा है कि न्याय हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए। सरकार सुनिश्चित करे कि परिवार को न्याय मिले, देरी न हो; न्याय होता हुआ दिखे और कोई भी जांच प्रभावित न कर पाए। जब तक परिवार को न्याय नहीं मिलेगा हम जिम्मेदार विपक्ष की तरह हर स्तर पर लड़ाई लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि ADGP रैंक के वरिष्ठ और होनहार आईपीएस अधिकारी को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ा हो तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि क्या चल रहा होगा। पुलिस परिवार के वरिष्ठतम अधिकारियों, कानून-व्यवस्था के मुख्य-संरक्षकों पर उत्पीड़न, जातिगत भेदभाव और प्रताड़ना के आरोप पूरे सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े करता है। आज पूरा सिस्टम संदेह के घेरे में है, जब न्याय देने वाले ही आरोप के घेरे में हो तो पूरे सिस्टम पर सवालिया निशान लगना स्वाभाविक है। ये सिस्टम अपने होनहार आईपीएस अधिकारी को भी न्याय नहीं दिलवा पाया।
सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने मांग करी कि निष्पक्ष व स्वतंत्र जांच तभी संभव है जब एसआईटी जांच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में करायी जाए, ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो और जाँच में निर्धारित दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। इस मामले में सरकार की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि लोगों का सिस्टम पर विश्वास बने और ये तभी होगा जब परिवार को न्याय मिलेगा।
प्रतिनिधिमंडल में साथ हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चौ. उदयभान, सांसद वरुण मुलाना, विधायक निर्मल सिंह, विधायक गीता भुक्कल, विधायक शकुंतला खटक, विधायक नरेश सेलवाल, विधायक रामकरण काला, विधायक देवेंद्र हंस, विधायक पूजा मुलाना, AICC सचिव और बवानीखेड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रदीप नरवाल, पूर्व CPS राजकुमार वाल्मीकि, पूर्व विधायक लहरी सिंह, हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के SC विभाग के चेयरमैन मनोज बागड़ी समेत अनेक नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-MP Deepender Hooda paid tribute to IPS Puran Kumar at his home; Sonia Gandhi sent a condolence message
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, congress delegation, mp deepender hooda, paid tribute, late ips officer, puran kuma, r condolences, sonia gandhi, condolence message, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved