बोर्ड के प्रमाण-पत्रों पर होंगे स्विट्जरलैंड बोर्ड के भी हस्ताक्षर ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चंडीगढ़। स्कूली शिक्षा में अभूतपूर्व परिवर्तन की तैयारी है। इसके लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने इंटरनेशनल बैकलॉरिएट से एमओयू किया है। इंटरनेशनल बैकलॉरीएट (आईबी) नामक संस्था इंटरनेशनल एजुकेशन में एक ग्लोबल लीडर है, जो कि कई देशों में स्कूली शिक्षा को लेकर विद्यार्थियों को पढाई के साथ -साथ जिज्ञासु, आत्मविश्वासी बनाने के लिए भी कौशल विकसित करने में मदद करता है।
विभिन्न उपलब्धियों एवं गतिविधियों को लेकर बोर्ड के चेयरमैन डॉ. वी.पी.यादव ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाक़ात की।
मुख्यमंत्री को बोर्ड अध्यक्ष ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड एवं इंटरनेशनल बैकलॉरिएट (IB) के मध्य हुए MoU बारे विस्तार से जानकारी दी। बताया कि इससे राजकीय तथा अराजकीय विद्यालयों में से कुछ अध्यापकों को मास्टर ट्रेनर के तौर पर चयनित कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाएगा। अध्यापकों के अध्यापन-स्तर में सुधार के साथ-साथ विद्यार्थियों को भी उत्तम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा सकेगी।
इंटरनेशनल बैकलॉरिएट द्वारा अर्ली-ईयर प्रोग्राम, प्राइमरी- ईयर प्रोग्राम, मिडल- ईयर प्रोग्राम और इंटरनेशनल बैकलॉरिएट डिप्लोमा प्रोग्राम समेत कुल 4 प्रोग्राम संचालित किए जाएंगे। इन प्रोग्राम्स को प्रथम चरण में 20 विद्यालयों में पायलट तौर पर चलाया जाएगा। सफ़लता के बाद पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।
अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के प्रमाण-पत्रों पर स्विट्जरलैंड बोर्ड के भी हस्ताक्षर होंगे। अब प्रदेश के छात्र-छात्राओं को अंतर्राष्ट्रीय स्कूलों तथा कॉलेजों में आसानी से प्रवेश मिल सकेगा।
डॉ यादव ने बताया कि बोर्ड ने शिक्षा में गुणात्मक सुधार करने के लिए सैंपल पेपर, करिकुलम डॉक्यूमेंट, लेसन प्लान, मार्किंग स्कीम इत्यादि बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। जिससे विद्यालयों को बेहतरीन मार्गदर्शन मिलेगा। र शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार आएगा। बेहतर परिणाम देने में विद्यालय सक्षम होंगे।
केसीआर ने मुझे बीआरएस को एनडीए में शामिल करने का अनुरोध किया था : पीएम मोदी
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूजक्लिक के चीन कनेक्शन पर उठाया सवाल, गांधी परिवार को बताया 'चाइनीज गांधी'
पारुल ने चीन में लहराया तिरंगा, 5,000 मीटर की रेस में जीता गोल्ड
Daily Horoscope