• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अंबाला छावनी के विभिन्न क्षेत्रों में स्थापित होगा आधुनिक स्ट्रॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम: अनिल विज

Modern storm water drainage system to be installed in various areas of Ambala Cantonment: Anil Vij - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज के अथक प्रयासों से अब अंबाला छावनी के निचले इलाकों एवं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को जलभराव की समस्या से स्थायी राहत दिलाने के लिए एक आधुनिक स्ट्रॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम तैयार किया जाएगा। राज्य सरकार ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए लगभग 57 करोड़ 42 लाख रुपये की विशेष प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। इस प्रणाली के निर्माण से अंबाला छावनी के निचले क्षेत्रों में हर वर्ष बरसात के मौसम में होने वाले जलभराव की समस्या का स्थायी समाधान संभव होगा। उल्लेखनीय है कि अंबाला छावनी के सदर क्षेत्र में पहले ही स्ट्रॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम स्थापित किया जा चुका है, जिससे वहां के निवासियों को काफी राहत मिली है। अब इसी तर्ज पर अंबाला छावनी के अन्य प्रभावित क्षेत्रों में भी इस प्रणाली को विस्तारित किया जाएगा।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए विज ने बताया कि बरसात के मौसम में अंबाला सदर के कई इलाकों में जलभराव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती थी। अब सरकार की इस नई योजना के तहत विभिन्न कालोनियों और बस्तियों में स्ट्रॉर्म वॉटर ड्रेनेज सिस्टम की स्थापना की जाएगी, ताकि बरसात के दौरान पानी के निकासी की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत डिसेंट कॉलोनी, सिमरन विहार, डिफेंस कॉलोनी, बोह, करधान, खोकीपुर, प्रभु-प्रेमपुरम, नन्हेड़ा, लाल कुर्ती, बी.सी. बाजार सहित अन्य कई क्षेत्रों में पंपिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। इसके साथ ही पंप चैम्बर, चारदीवारी, पंपिंग मशीनरी, पाइप लाइन, जल निकासी नालों का निर्माण एवं मरम्मत कार्य भी किए जाएंगे।
विज ने कहा कि यह परियोजना अंबाला छावनी के निवासियों के लिए एक बड़ी राहत सिद्ध होगी। इस प्रणाली के लागू होने से बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी, साथ ही नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनहित में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है और यह योजना उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Modern storm water drainage system to be installed in various areas of Ambala Cantonment: Anil Vij
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana minister, ambala cantonment, storm water drainage system, waterlogging relief, flood affected areas, modern system construction, energy transport labour minister, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved