• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अंबाला छावनी में बन रहा शहीद स्मारक देश में अनूठा होगा, स्वतंत्रता आंदोलन में हरियाणा का योगदान दिखेगाः अमित अग्रवाल

Martyrs Memorial being built in Ambala Cantonment will be unique in the country, contribution of Haryana in freedom movement will be visible: Amit Agarwal - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। अंबाला छावनी में बनाया जा रहा शहीद स्मारक देश मेें अपनी तरह का अनूठा स्मारक होगा। इसमें स्वतंत्रता आंदोलन में हरियाणावासियों के योगदान को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया जाएगा। ताकि शहीदों के जीवन और उनकी वीरता से युवा प्रेरणा ले सकें।
इस स्मारक में तकनीक और इतिहास का अनूठा संगम होगा। शहीद स्मारक का निर्माण अंतिम चरण में हैं। इसमें इतिहास की जानकारियों को रोचक ढंग से प्रदर्शित करने के लिए दिल्ली के हरियाणा भवन में आज इतिहासकारों के साथ बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव और सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल ने की।
बैठक में बताया गया कि इस शहीद स्मारक में बने प्रत्येक कक्ष में इतिहास से जुड़ी कौन सी सामग्री किस दीवार पर कितने आकार में प्रदर्शित की जानी है, इसको लेकर स्मारक की विस्तृत प्लान अगले 15 दिन में तैयार करके समिति के सभी सदस्यों के साथ सांझा की जाएगी। उस पर उनके सुझाव मांगे जाएंगें। सभी के सुझाव प्राप्त होने के बाद इस बारे में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
डॉ अमित अग्रवाल ने कहा कि इस स्मारक में फोटोयुक्त पैनल लगाने के अलावा, लाईट एण्ड सांऊड की मदद से इतिहास पूर्व समय से आज के आधुनिक हरियाणा की गौरव यात्रा को प्रदर्शित करने का प्रयास किया जाएगा। इसमें 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम से लेकर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की आईएनए का आजादी की लड़ाई में योगदान और उस दौरान हरियाणावासियों ने तत्कालीन अंग्रेज सरकार का किस प्रकार से यातनाएं सही, इन सबका संक्षिप्त वर्णन के साथ सचित्र प्रदर्शन होगा।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि स्मारक में आने वाले दर्शकों को हरियाणा के समृद्ध इतिहास का पता चलेगा और यह एक प्रकार से ‘डेस्टीनेशन विजिट’ का सेंटर बनेगा। इस स्मारक का काफी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अगले डेढ महीने में स्मारक में प्रदर्शित होने वाली सामग्री पर अंतिम निर्णय लेकर संबंधित एजेंसी को काम अलाट कर दिया जाएगा। उन्होंने आशा जताई कि आगामी अक्तूबर तक यह स्मारक पूर्ण रूप से तैयार हो जाएगा और इसका लोकार्पण कर इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।
समिति के सदस्य एवं भारतीय इतिहास परिषद अनुसंधान के अध्यक्ष प्रो. राघवेन्द्र तंवर ने इस दौरान कहा कि इस वृहद आकार और इतिहास से जुड़े तथ्यों को समावेश करने का यह स्मारक पूरे देश में अपनी तरह का अनूठा होगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि सभी सदस्य लाल किला में बनाए गए 1857 की पहली लड़ाई पर आधारित संग्रहालय तथा अभिलेख विभाग द्वारा तैयार किए गए संग्रहालय का अवलोकन कर लें ताकि उनमें यदि किसी प्रकार की कमी रही हो तो उसे अंबाला छावनी के स्मारक में पूरा कर लिया जाए।

समिति के सदस्य कर्नल योगेन्द्र (सेवानिवृत) ने प्रस्तुतिकरण दिया। प्रख्यात इतिहासकार प्रो. कपिल कुमार, भारतीय राष्ट्रीय संग्रहालय के अभिलेखाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार शर्मा, राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान की निदेशक व उपकुलपति प्रो. अनुपा पाण्डे, सनातन धर्म महाविद्यालय इतिहास विभाग के पूर्व इतिहास अध्यक्ष डॉ उदयवीर, इतिहासकार तजेन्द्र वालिया, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ कुलदीप सैनी, हरियाणा लोक निर्माण के कार्यकारी अभियंता राजकुमार ने भी अपने-अपने सुझाव दिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Martyrs Memorial being built in Ambala Cantonment will be unique in the country, contribution of Haryana in freedom movement will be visible: Amit Agarwal
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: chandigarh, martyrs memorial, ambala cantonment, haryana, freedom movement, youth, inspiration, dr amit agarwal, delhi, ias amit agrawal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved