चंडीगढ़ । हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आगामी 23 फरवरी को जींद में मैराथन दौड़ का शुभारम्भ करेंगे।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
हरियाणा पुलिस के एडीजीपी ओ.पी सिंह ने कहा कि ने यह जानकारी जींद में आयोजित एक कार्यक्रम में दी। इस अवसर पर उन्होंने गांव धमतान साहिब के 70 वर्षीय बुजुर्ग आत्माराम, गुलकनी गांव के बुजुर्ग रामरतन तथा कॉलेज की छात्राओं से संयुक्त रूप से ‘रन-फोर यूनिटी’ वैबसाईट का लैपटॉप का बटन दबवाकर लांच करवाया। इस साईट पर मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।
उन्होंने बताया कि मैराथन दौड़ व्यक्ति के अन्दर उत्साह एवं आत्म विश्वास जगाने का शानदार माध्यम है, इस तरह के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि 23 जनवरी को जींद में आयोजित होने वाली मैराथन दौड़ भीड़ के मामले में यमुनानगर का रिकॉर्ड तोड़ने का काम करेगी, क्योंकि यहां के लोगों में मैराथन दौड़ के प्रति काफी जुनून है।
उन्होंने कहा कि यह मैराथन दौड़ 5, 11, 21, 42 किलोमीटर चार श्रेणियों में आयोजित करवाई जायेगी। दौड़ के विजेताओं को पांच लाख रूपये की राशि के ईनाम दिये जायेंगे। इस दौड़ को लेकर पुलिस विभाग द्वारा रूट भी तैयार कर लिये गये हैं।
लेक्स फ्रिडमैन ने आरएसएस से जुड़ाव के बारे में पूछा, पीएम मोदी बोले - 'संघ को समझना इतना सरल नहीं'
'गोधरा कांड पर फैलाया गया भ्रम', लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में बोले पीएम मोदी
अमेरिकी पॉडकास्टर से बोले पीएम मोदी, 'दुनिया कुछ भी कर ले, भारत के बिना एआई अधूरा है'
Daily Horoscope