• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-मनोहर लाल

Manohar Lal said In any case, corruption will not be tolerated - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी मुहिम पिछले पांच सालों से जारी है और अब इसे तकनीक की मदद से और भी प्रभावी बनाया जाएगा।
मुख्यमंत्री शुक्रवार को गुरूग्राम में जिला लोक परिवाद समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करने के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। भ्रष्टाचार पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 9 दिसंबर को भ्रष्टाचार रोधी दिवस था, उस दिन उन्होंने उच्च अधिकारियों की बैठक ली थी जिसमें उन्हें प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए निर्देश दिए गए थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए लोगों को सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहिए। भ्रष्टाचार की शिकायत भेजने के लिए टोल फ्री नंबर-18001802022 तथा व्हाट्स एप नंबर-9417891064 जारी किया गया है जिस पर लोग भ्रष्टाचार संबंधी फोटो व वीडियो अपलोड करके भेजेंंगे तो भ्रष्टाचारी को दंडित करने में आसानी होगी।
एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला गुरूग्राम के सैक्टर-52 में अंतर्राष्ट्रीय स्तर की फूलमंडी बनाने की योजना तैयार की गई है। इसके लिए 8 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम जिला में तथा आस-पास के क्षेत्रों मे फूलों की खेती अधिक होती है, फूल मंडी बनने से उन किसानों को लाभ होगा।
उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा के बारे में किसानों में अधिक से अधिक जागरूकता लाई जाए ,क्योंकि बिजाई के बाद एक महीने में बोई गई फसल का रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है तभी किसान को इस योजना का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि गुरूग्राम में ट्रांसपोर्ट नगर विकसित किया जाएगा। इसके लिए ट्रांसपोटरों की पहचान एक महीने में करके अगली बैठक में इसकी विस्तृत योजना तैयार करके लाने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सुनिश्चित करें कि रेजीडेंशियल एरिया में मीट शॉप ना चल रही हों और कोई भी नई मीट शॉप खोलने के लिए लाइसेंस जारी ना किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरूग्राम जिला में देश का पहला इंटीग्रेटिड कमांड एंड कंट्रोल सैंटर बनाया गया है जिसके माध्यम से लोगों को दी जा रही जनसुविधाओं चाहे वह पुलिस विभाग, सार्वजनिक यातायात प्रणाली, स्ट्रीट लाइट प्रणाली या ट्रांसपोर्ट आदि किसी से भी संबंधित हो, की मॉनीटरिंग की जाएगी। इसके लिए एक मोबाइल एप भी बनाई गई है जिसके माध्यम से लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा सके। उन्होंने बताया कि यह पूरी प्रणाली सीसीटीवी से कनेक्टिड है जिसे फाइबर केबल से जोड़ा गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला में ब्यूटी एंड वैलनेस सेंटर्स की भी शुरूआत की गई है जिसमें केशकला सहित सैलून आदि संबंधी कोर्सेज करवाए जाएंगे। यहां से कोर्स करके लोग आजीविका के साधन जुटा पाएंगे। इस प्रकार के सेंटर प्रदेश के चार जिलों में शुरू किए गए हैं जहां पर लोगों को ये कोर्सेज नि:शुल्क करवाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Manohar Lal said In any case, corruption will not be tolerated
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: haryana, chief minister manohar lal, corruption, police department, public traffic system, street light system, transport, manohar lal, bjp, haryana news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved